लखनऊ। यूपी के गाजीपुर जिले में 3 मुस्लिम युवक साधु का भेष धारण कर भिक्षा मांग रहे थे। स्थानीय लोगों उन पर शक हुआ तो उनसे उनका नाम पूछा। सख्ती से पूछताछ के बाद साधुओं की पोल खुल गई। साधुओं ने अपना नाम नियाज, सोहराब, और शहजाद बताया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने तीनों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
तीनों के नामों का खुलासा
गांववालों के मुताबिक बीते दिन सोनबरसा और सुकहा में साधु का भेष धारण कर 9 लोग घर-घर जाकर भिक्षा मांग रहे थे। इसी दौरान स्थानीय शिवकुमार गुप्ता ने जब इनसे पूछताछ की तो सभी ने बात को टालना चाहा। उनकी इसी हरकतों पर उन्हें शक हुआ। इस बीच अन्य गांववाले भी मौके पर आ गए। जब गांववालों ने इन लोगों से पूछताछ की, तो 6 ढोंगी मौके से फरार हो गए। वहीं तीन को ग्रामीणों ने भागकर पकड़ लिया। काफी जद्दोजहद के बाद तीनों ने अपने नाम का खुलासा किया।
3 के मुस्लिम नाम
तीनों ने अपने असली नाम बताएं। तीनों के ही नाम मुस्लिम थे। तीनों ने अपना नाम सोहराब, शहजाद और नियाज बताया। यह सभी मऊ के स्थानीय निवासी है। गांववालों के सामने तीनों युवकों ने दावा किया कि वे योगी के मठ से संबंध रखते हैं। उनके परिवार के लोग भिक्षा मांग कर अपना पेट पालते हैं। ये तीनों अपने घरों की परंपरा का पालन कर रहे हैं। वहीं, इस मामले में शिवकुमार गुप्ता का कहना है कि इन दिनों चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं।
चोरी की घटना
उन्हें शक है कि ये लोग भिक्षा मांगने के साथ-साथ रेकी करते हैं और फिर रात में चोरी जैसी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं।