लखनऊ: सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में ED ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में शामिल दो आरोपियों को ED ने प्रयागराज और मेरठ जेल से दबोचा है। यह दोनों आरोपी पहले से ही हवालात के पीछे बंद थे। अब ED इन्हें अरेस्ट कर लगातार पूछताछ करने में जुटी हुई है।
मामले में कई गिरफ्तारियां
बता दें कि सिपाही भर्ती परीक्षा में पेपर लीक के बाद पुलिस के साथ-साथ एसटीएफ और ईडी भी मामले की जांच में जुट गई है. इस मामले में अब तक कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुभाष प्रकाश और रवि अत्री ने पेपर लीक में अहम भूमिका निभाई है. इसी वजह से ईडी ने उन्हें दबोचा है.
कई प्रदेशों से इसका कनेक्शन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी रवि अत्री और सुभाष प्रकाश का उत्तर प्रदेश के साथ ही बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में नेटवर्क है। ये पूरा गैंग एक बड़े रैकेट के तौर पर काम करता है. इसकी जड़ें कई अन्य जगहों तक फैली हुई हैं। ईडी के साथ-साथ यूपी पुलिस और एसटीएफ भी इनकी जड़ें खंगालने में जुटी है. यह आरोपी गैंग तैयार कर पेपर लीक की घटनाओं को अंजाम देता है।
हुई थी दोबारा परीक्षा
उत्तर प्रदेश द्वारा पूर्व में आयोजित भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया था. इसके बाद सरकार ने इस संबंध में जांच करवाई। पिछली परीक्षा भी रद्द कर दी गई थी. सरकार ने दोबारा परीक्षा कराई. पेपर लीक रोकने के लिए कई स्तर पर सुरक्षा के इंतजाम किये गये थे. हालांकि दोबारा परीक्षा के नतीजे अभी सामने नहीं आए हैं. अभ्यर्थी भी अब नतीजों का इंतजार कर रहे हैं.