Saturday, September 21, 2024

ई-रिक्शा चालक ने बेसुध युवक को सड़क पर फेंका, 7 घंटे तक तड़पने के बाद हुई मौत

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज के कैंपवेल रोड इलाके में एक विचलित करने वाली घटना हुई है। जहां ई-रिक्शा में बैठे युवक को चालक ने बेसुध हालत में सड़क पर फेंक दिया और फरार हो गया। घटना के वक़्त ई-रिक्शे में अन्य सवारी भी मौजूद थे लेकिन किसी ने कुछ नहीं कहा। वहीं सड़क पर युवक को तड़पता देखकर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया लेकिन उसकी मौत हो गई। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जानिए पूरा मामला

घटना शुक्रवार सुबह 5 बजे की है। CCTV फुटेज से पता चल रहा है कि ई-रिक्शा में आगे की सीट पर बैठा युवक बेसुध हो जाता है। जिसके बाद चालक रिक्शा रोक देता है। पहले उसने युवक को अकेला उठाने की कोशिश की लेकिन इस दौरान बेसुध युवक पायदान पर गिर जाता है। फिर पीछे बैठे हुए 2 युवक आगे आते हैं और तीनों मिलकर बेसुध युवक को सड़क किनारे फेंक देते हैं। चालक रिक्शा और अन्य सवारियों ने इस दौरान युवक को अस्पताल चलाने की कोशिश नहीं की।

पत्नी को जा रहा था लाने

1 बजे के करीब पुलिस को घटना के बारे में पता चला। मौके पर पहुंची पुलिस युवक को लेकर ट्रामा सेंटर पहुंची। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक के पास से एक मोबाइल फ़ोन बरामद हुआ है। मृतक युवक की पहचान सहारनपुर की गोशाला रोड में रहने वाले सूरज कश्यप के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सूरज की सांसे चल रही थी अगर समय पर इलाज हुआ रहता तो उसकी जान बच जाती।

Latest news
Related news