Monday, November 25, 2024

बरेली में इंटर कॉलेज के पास ड्रग्स स्मैकर का भंडाफोड़, स्कूली छात्रों को भी लगी लत

लखनऊ: यूपी के बरेली में आर्मी कैंट क्षेत्र के इंटर कॉलेज के नजदीक छात्रों को ड्रग्स स्मैक की सप्लाई करने वाले समूह का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने ड्रग्स स्मैकर को मौके पर दबोचा है। बता दें कि सेना की सूचना पर पुलिस ने इन तस्करों को अरेस्ट किया है। आरोपी कई स्कूली छात्रों को ड्रग्स सप्लाई करता था। इससे स्कूली छात्रों को नशे की बुरी लत लग चुकी है। इस मामले में पुलिस की कार्रवाई शुरू है। आरोपी से पूछताछ जारी है। इतना ही नहीं आरोपी के पास से पैसे और ड्रग्स के कई पुड़िया भी मिली है।

सैयद फैज अली को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बरेली जिले के किला थाना इलाके के कन्नू कॉलोनी की एक मस्जिद के पास रहने वाले युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. आरोपी सैयद फैज अली को आर्मी कैंट इलाके के बंगला संख्या 41 के पास एक कान्वेंट विधालय के पास से दबोचा गया है. सेना इंटेलिजेंस लखनऊ की जानकारी पर कैंट पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है।

स्कूल और कॉलेज स्टूडेंट को स्मैग सप्लाई करता था

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोपी स्कूल और कॉलेज स्टूडेंट को स्मैग पहुंचता था। उन सभी बच्चों को नशे की लत लगा रहा था। सेना इंटेलिजेंस की सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार आरोपी के पास से 55 ड्रग्स का पुड़िया मिली है। इस दौरान पुलिस को आरोपी के पास से पैसे भी मिले है। पकड़े गए आरोपी के संपर्क अन्य स्कूलों के स्टूडेंट्स से भी जुड़े हैं. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. बता दें कि आरोपी अन्य राज्यों में भी स्टूडेंट्स को पुड़िया बेचता है और मोटी पैसा कमा रहा था.

आरोपी ने कबूला अपना जुर्म

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि स्कूल की छुट्टी होने के बाद कई छात्र स्मैक के पैकेट खरीदते थे. वह उनसे मोटी रकम वसूल रहा था. उन्होंने यह भी बताया कि कई स्कूलों की छात्राएं भी उनके संपर्क में हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से कुछ डायरियां भी बरामद की हैं. मामले में क्षेत्राधिकारी पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि छात्रों को स्मैक सप्लाई करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. मुख्य सप्लायर को भी गिरफ्तार कर पूछताछ की जायेगी.

Latest news
Related news