Saturday, September 21, 2024

डीआईजी एसटीएफ अनंत देव तिवारी बोले- जल्द मिटेंगे अतीक-अशरफ के गैंग

लखनऊ। डीआईजी एसटीएफ अनंत देव तिवारी का अतीक- अशरफ मर्डर मामले में बड़ा बयान सामने आया है। अनंत देव ने कहा है कि अतीक-अशरफ से लोग प्रताड़ित होते रहे हैं। वह हत्या, मर्डर, रंगदारी जैसे संगीन अपराध करता था। डीआईजी एसटीएफ अनंत देव ने कहा कि अतीक माफिया था और माफिया आम अपराधी से अलग होता है। उमेश पाल हत्याकांड हमारे लिए चुनौती थी। जो अपराधी बचे हुए हैं उन्हें भी जल्द हम पकड़ लेंगे। हम अतीक-अशरफ के गैंग पर काम कर रहे हैं। जल्द ही हमें और बड़ी कामयाबी मिलेगी।

अभी भी बचे हैं अपराधी

बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में शामिल कई और लोगों को पकड़ना बाकी है। उमेश पाल हत्याकांड के बाद से माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन फरार है। बेटे असद और पति अतीक की मौत के बाद भी शाइस्ता सामने नहीं आई। वहीं शाइस्ता की गिरफ्तारी को लेकर यूपी पुलिस लगातार प्रयासरत है। अब यूपी पुलिस ने अतीक की पत्नी को लेकर ताबड़तोड़ छापेमारी करनी शुरू कर दी है। उसे पकड़ने के लिए कौशांबी से पश्चिम बंगाल तक तलाश जारी है। बता दें कि शाइस्ता के कौशाम्बी, ग्रेटर नोएडा, मेरठ, दिल्ली, ओखला, मुंबई और पश्चिम बंगाल में छुपे होने की आशंका है। इस वजह से यूपी पुलिस इन सभी जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।

मारे गए असद-अतीक और अशरफ

गौरतलब है कि 15 अप्रैल को माफिया अतीक और उसके छोटे भाई अशरफ की प्रयागराज में तीन हमलावरों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। पुलिस दोनों भाइयों को प्रयागराज के एक अस्पताल में मेडिकल चेकअप के लिए लेकर जा रही थी। तभी तीन शूटरों ने उन्हें गोलियों से भून डाला, जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 13 अप्रैल को झांसी में UPSTF ने एनकाउंटर में अतीक के बेटे असद को मार गिराया था।

Latest news
Related news