लखनऊ। अनिल दुजाना एनकाउंटर पर स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार का बयान सामने आया है। स्पेशल DG प्रशांत कुमार देते हुए बताया कि हमारी स्पेशल टीम अनिल दुजाना का पीछा कर रही थी। उसे मेरठ के पास घेर लिया गया था। बदमाशों की तरफ 20 से 25 राउंड फायरिंग हुई, जिसके जवाब में एसटीएफ की टीम ने भी फायरिंग की।
इतने लोग गैंग में शामिल
DG प्रशांत कुमार ने कहा कि कुख्यात गैंगेस्टर अनिल दुजाना का आतंक पूरे NCR में था। दिल्ली एनसीआर में वह ज्यादा सक्रिय था। उसके गैंग में 40 से 45 लोग शामिल हैं। दुजाना एक परिवार को लगातार धमकी दे रहा था। अपराधियों पर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
मारा गया गैंगेस्टर अनिल दुजाना
बता दें कि कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना उर्फ अनिल नागर आज यानी गुरुवार को मुठभेड़ में मारा गया। उसके ऊपर यूपी समेत अन्य राज्यों में 62 से ज्यादा केस दर्ज है। गैंगेस्टर अनिल दुजाना पश्चिमी उत्तर प्रदेश का खूंखार गैंगस्टर है। उसके ऊपर 8 मर्डर समेत लूटपाट, रंगदारी, जमीं पर कब्ज़ा, कब्ज़ा छुड़वाना जैसे कई मुक़दमे दर्ज है। अनिल दुजाना पर आर्म्स एक्ट समेत 62 केस दर्ज है।