लखनऊ। गाजीपुर एमपी-एमएलए कोर्ट आज माफिया मुख्तार अंसारी पर अपना फैसला सुनाएगी। अतीक अहमद के बाद इन दिनों मुख़्तार अंसारी चर्चा में बना हुआ है। आज यानी शनिवार का दिन मुख़्तार अंसारी के लिए अहम होने वाला है। गाजीपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट आज बाहुबली मुख्तार अंसारी और उसके भाई सांसद अफजाल अंसारी पर अपना फैसला सुनाएगी।
जानिए क्या है मामला
बता दें कि मुख्तार अंसारी और बसपा सांसद अफजाल अंसारी और एजाज उल हक को गैंगस्टर मामले में दोषी माना गया था। साल 2005 में बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड को लेकर मुख्तार अंसारी और उसके भाई अफजाल अंसारी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था। जिसका फैसला 15 साल बाद आ रहा है।
दर्ज हैं 61 मामले
माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ 61 केस दर्ज हैं। जबकि उसके भाई अफजाल अंसारी के खिलाफ 7 केस दर्ज हैं। मुख्तार अंसारी को अभी सिर्फ 3 मामलों में सजा सुनाई गई है। जबकि 17 मामले अभी विचारधीन हैं।