Advertisement
  • होम
  • क्राइम
  • Cyber: आईएएस अधिकारी की पत्नी बनकर ठगे करोड़ों रुपए, अमीर महिलाओं को बनाया दोस्त

Cyber: आईएएस अधिकारी की पत्नी बनकर ठगे करोड़ों रुपए, अमीर महिलाओं को बनाया दोस्त

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में साइबर ठगी का एक और नया मामला सामने आया है। जिसमें एक महिला ने आईएएस की पत्नी बनकर व्हाट्सऐप पर एक किटी पार्टी का ग्रुप बनाया। ग्रुप बनाकर लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी की। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है। साथ ही मामले में आगे […]

Advertisement
Fraud of crores
  • November 21, 2024 10:13 am Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में साइबर ठगी का एक और नया मामला सामने आया है। जिसमें एक महिला ने आईएएस की पत्नी बनकर व्हाट्सऐप पर एक किटी पार्टी का ग्रुप बनाया। ग्रुप बनाकर लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी की। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है। साथ ही मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

पुलिस के सामने झूठी बनी ठग

इस मामले का तब खुलासा हुआ, जब 24 मार्च को ठगी करने वाली महिला रश्मि ने स्वयं थाने में जाकर चार महिलाओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उसने कहा कि अनामिका, प्रिया, हरप्रीत और नेहा गाडरू ने उसके घर से ब्लैंक चेक को चुरा लिया है और इसका गलत इस्तेमाल किया है। जब पुलिस ने इन महिलाओं को बुलाया गया तब उन्होंने महिला के बारे में सच बताया। साथ ही ठग रश्मि इस बात को पुलिस के सामने साबित नहीं कर पाई कि सच में उसके घर से कोई चेक चोरी हुआ है या वह निर्दोष है।

महिलाओं को फंसाने की धमकी दी

13 साल पहले किसी बर्थडे पार्टी ने ठग रश्मि की दोस्ती कुछ अमीर महिलाओं से हुई थी। जिसका उसने फायदा उठाकर घटना को अंजाम दिया। पीड़ित महिलाओं ने डीसीपी से मिलकर रश्मि सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया कि उनकी ठग रश्मि की मुलाकात 13 साल पहले एक दोस्त के जरिए एक पार्टी में हुई थी। जिसके बाद पैसों का लेनदेन शुरू हुआ। इस बहाने उसने 18 लाख रुपये की ठगी की। जिसमें से उसने केवल 5 लाख रुपये वापस किए।

मामले की कार्रवाई शुरु

वहीं जब उससे 13 लाख रुपये की मांग की गई तो उसने उल्टा ही इन महिलाओं को फंसाने की धमकी दी। इस तरह से उसने कई बार लाखों में पैसों की मांग की। कभी म्यूचुअल फंड तो कभी प्रॉपर्टी के नाम पर वह महिलाओं से पैसे की मांग करती रहती थी। पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।


Advertisement