लखनऊ। साइबर ठगों की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर किराना दुकानदार ने आत्महत्या कर ली। एसपी ने मामले में जांच के निर्देश दिए है। शहर के स्टेशन रोड के जनरल स्टोर की दुकान के मालिक राकेश केसरवानी के बड़े भाई गंगा प्रसाद का कहना है कि 11 अक्तूबर की रात छोटे भाई ने कमरे फांसी लगा ली।
खिड़की से घरवाले अंदर घुसे
काफी देर बाद जब बेटी कमरे में पहुंची तो कमरा अंदर से बंद था। उसने अपनी मां और भाई को बुलाया। खिड़की खोलकर जब वह अंदर घुसे तो हैरान रह गए। इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे फंदे से उतारा और अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरोप लगाया कि राकेश के मोबाइल पर कई दिनों से धमकी भरे मैसेज आ रहे थे। उससे एक लाख रुपये की मांग की जा रही थी।
ठगी से परेशान होकर दी जान
इससे परेशान होकर उन्होंने अपनी जान दे दी। परिवार वालों को इस बारे में कुछ पता नहीं था। राकेश ने भी बदनामी के डर से किसी को कुछ नहीं बतातया। बता दें कि वीडियो कॉल कर उसने किसी युवती से बात की। इस दौरान उसके कुछ अश्लील सक्रीनशॉट ले लिए गए। उसके मोबाइल पर मैसेज भेजकर उसे ब्लैकमेल किया जाने लगा। मुकेश के मोबाइल से एक बार 61 हजार रुपये का ट्रांजेक्शन हुआ था।
ठग ने खुद को कमिश्नर बताया
एक बार फिर पैसे भेजने के लिए उसके पास फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि वह पुलिस कमिश्नर बात कर रहा है। उसके खिलाफ अश्लीलता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। अपनी शिकायत के लिए जल्दी पैसे भेजे। इससे मुकेश बुरी तरह से डर गया और फांसी लगा ली।