Advertisement
  • होम
  • क्राइम
  • Crime News: यूपी के सुल्तानपुर में दो बाइकों में हुई टक्कर, 2 लोगों की मौत, 3 लोग घायल

Crime News: यूपी के सुल्तानपुर में दो बाइकों में हुई टक्कर, 2 लोगों की मौत, 3 लोग घायल

लखनऊ। यूपी के सुल्तानपुर में दो बाइकों के बीच आमने-सामने भिड़ंत(Crime News) हो गई जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक अमित अपनी पत्नी के साथ ससुराल से वापस लौट रहे थे और इसी दौरान अंडरपास के पास उनकी एक बाइक से आमने-सामने की टक्कर हो गई। इसके बाद घायलों को अस्पताल […]

Advertisement
Crime News: Two bikes collided in Sultanpur, UP, 2 people died, 3 people injured.
  • June 11, 2024 8:32 am Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

लखनऊ। यूपी के सुल्तानपुर में दो बाइकों के बीच आमने-सामने भिड़ंत(Crime News) हो गई जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक अमित अपनी पत्नी के साथ ससुराल से वापस लौट रहे थे और इसी दौरान अंडरपास के पास उनकी एक बाइक से आमने-सामने की टक्कर हो गई। इसके बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां अमित के अतिरिक्त एक और युवक की मौत इस हादसे में हो गई।

श्रीराम चौराहे पर हुआ हादसा

यूपी के सुल्तानपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। इस घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि श्रीराम नगर चौराहा अंडरपास के पास दो बाइकों की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक अधिकारी के मुताबिक हादसा उस समय हुआ जब अमित मिश्रा अपनी पत्नी अनीता के साथ उघरपुर स्थित अपने ससुराल से बस्ती वापस लौट रहे थे। पुलिस के मुताबिक उनके वाहन को एक बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिस पर तीन युवा – सूरज, दिलीप और स्वराज सवार थे। इस हादसे में अमित और दिलीप की मौत हो गई है।

पुलिस प्रभारी का बयान

बिरसिंहपुर पुलिस चौकी प्रभारी रामराज ने कहा कि हादसे में घायल लोगों को बिरसिंहपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने अमित को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के मुताबिक दिलीप की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। अस्पताल से जहां स्वराज के परिवार वाले उन्हें एक निजी अस्पताल में ले गए, वहीं सूरज और अनीता के परिवार वालों ने उन्हें सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। इस मामले की जांच अभी जारी है कि हादसा किस वजह से हुआ।


Advertisement