लखनऊ। लखनऊ में कृष्णा नगर के क्षेत्र चौकी सर्राफा पूरन नगर मोहल्ला प्रेम नगर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिसमें एक 12 साल के बच्चे की मौत हो गई। जालौन से लखनऊ अपने मामा के घर आए थे बच्चे। बच्चे के मामा ने घर में लोडेड बंदूक रखी थी। दो […]
लखनऊ। लखनऊ में कृष्णा नगर के क्षेत्र चौकी सर्राफा पूरन नगर मोहल्ला प्रेम नगर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिसमें एक 12 साल के बच्चे की मौत हो गई। जालौन से लखनऊ अपने मामा के घर आए थे बच्चे। बच्चे के मामा ने घर में लोडेड बंदूक रखी थी। दो बच्चे खेल-खेल में छीना-झपटी करने लगे। तभी फायरिंग हुई और एक बच्चे के पेट में गोली लग गई। परिवार वालों ने घायल बच्चे को जल्दबाजी में लोकबंध के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से डॉक्टरों ने बच्चे को बेहतर इलाज के लिए KGMU रेफर कर दिया। वहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
बीएसएफ में हवलदार के पद पर तैनात बलबीर किराए के मकान में रहते हैं। उनकी तैनाती पंजाब में हैं। उनकी पत्नी, दो बेटी नीतू, रेनू और एक बेटा शिवा यहां रहता है। शिवा के मामा संजय अपने बेटे दिव्य को लेकर 4 जुलाई को प्रेमनगर आए थे। गार्ड की नौकरी करने के लिए वो लाइसेंसी राइफल भी अपने साथ लाए थे। घर में राइफल रखी थी, वो लोडेड थी। रविवार शाम करीब 6 बजे संजय सब्जी लेने मार्केट चले गए। घर में शिवा और दिव्य खेल रहे थे। तभी शिवा ने राइफल उठा लिया। दिव्य ने उससे राइफल वापस रखने को कहा। इस बात को लेकर दोनों में छीना-झपटी शुरू हो गई। इसी दौरान ट्रिगर दबा और गोली चल गई। गोली सीधे शिवा के पेट में लगी।
वह जमीन पर गिरकर तड़पने लगा। गोली की आवाज सुनकर शिवा की बहनें नीतू और रेनू कमरे में पहुंचीं। दोनों भाई की हालत देखकर घबरा गईं। पड़ोस के लोगों की मदद से भाई को पास के अस्पाल में भर्ती कराय। जिसके बाद घायल को केजीएमयू के अस्पताल में रेफर किया गया। KGMU के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। मौके से ब्लड के सैंपल लिए और राइफल के ट्रिगर से उंगलियों के निशान भी लिए। पुलिस टीम ने लाइसेंस राइफल को जब्त कर लिया है। इस मामले में परिजनों से भी पूछताछ की गई।