Saturday, September 14, 2024

Crime News: प्यार की बली चढ़ी बेटी, बाप ने टुकड़े-टुकड़े कर लगाया बाजार

लखनऊ। बहराइच के मोतीपुर थाना क्षेत्र से एक रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक पिता ने अपनी ही बेटी को गड़ासी के काटकर उसके टुकड़े-टुकडे कर दिए। पिता ने ऐसा बेटी के प्रेम- प्रसंग के बारे में पता चलने पर किया है। थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत निबिया के स्थानीय निवासी नईम ने अपनी बेटी खुशबूक की गड़ासी से काट कर उसके टुकड़े-टुकड़े कर दिए। नईम ने अपने घर के बाहर बेटी का पहले सिर काटा और फिर हाथ-पैर काटे।

ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी

बिना किसी डर के शव के पास बैठा रहा। ग्रामीणों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है। हत्या का कारण बेटी का प्रेम-प्रसंग का मामला बताया जा रहा है। इस मामले को देखने के लिए भारी मात्रा में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई। बताया जा रहा है कि सोमवार को पिता ने अपनी बेटी को उसके प्रेमी के साथ देख लिया था। प्रेमी ने जैसे ही नईम को देखा वह वहां से भाग गया, लेकिन आक्रोशित बाप ने अपनी ही बेटी को मौत के घाट उतार दिया।

कई बार अपने प्रेमी के साथ भागी थी

बेटी पर गड़ासी से इतने हमले किए वह मर गई। मरने के बाद पहले अपनी बेटी के सिर को उसके धड़ से अलग किया। उसके बाद उसके हाथ-पैर काट दिए। और उसे घर के बाहर लेकर बैठ गया। इस मामले की जानकारी देते हुए सीओ हीरा लाल कनौजिया का कहना था कि प्रेमी मंगता जाति का था। बेटी कई बार अपने प्रेमी के साथ भाग चुकी थी।

Latest news
Related news