Advertisement
  • होम
  • क्राइम
  • Crime News: दूसरे समुदाय के युवक से प्यार की सगे भाइयों ने दी बेहरम सजा

Crime News: दूसरे समुदाय के युवक से प्यार की सगे भाइयों ने दी बेहरम सजा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के हरदोई में अतरौली थाने(Crime News) इलाके में 30 मई को मिले अज्ञात अधजले शव की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाते हुए हैरान करने वाला खुलास किया हैं। इस युवती हत्या के मामले में उसके दो सगे भाईयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार मृतक युवती दूसरे समुदाय […]

Advertisement
Crime News: Brothers brutally punished a girl for loving a boy from another community
  • June 17, 2024 10:11 am Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के हरदोई में अतरौली थाने(Crime News) इलाके में 30 मई को मिले अज्ञात अधजले शव की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाते हुए हैरान करने वाला खुलास किया हैं। इस युवती हत्या के मामले में उसके दो सगे भाईयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार मृतक युवती दूसरे समुदाय के युवक से प्यार करती थी। जोकि उसके भाइयों को बिल्कुल नकारा नहीं था। जिसके बाद उन्होंने पहले गला दबाकर अपनी बहन हत्या कर दी। फिर उसके बाद पेट्रोल छिड़कर उसके शव को आग लगा दी।

बीमारी के बहाने हत्या के लिए ले गए दोनों भाई

अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेन्द्र कुमार के मुताबिक मृतका की पहचान जनपद लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र के मोहल्ला कायस्थाना के स्थानीय निवासी के रूप में हुई है। जिसका नाम बिट्टी उर्फ संगीता के रूप में हुई। मृतका की उम्र 18 साल के आसपास की बताई जा रही है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतका गैर समुदाय के युवक से प्यार करती थी और इसी चलते परिवार वाले उससे काफी नाराज़ थे। युवती ने जब घरवालों की बात को मानने से इनकार कर दिया तो इस बात से उसके दोनों भाई दुर्गेश सैनी और शंकर उर्फ रवि बुरी तरह नाराज हो गए। जिसके बाद उन्होंने बहन को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। दोनों युवक बीमारी का बहाना बनाकर बहन को वैन में लेकर अतरौली चले गए। जहां अपनी ही सगी बहन गला दबाकर पहले उसकी हत्या कर दी और फिर उसके बाद शव पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी।

पुलिस ने मामले की कार्रवाई में जुट गई

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपी भाईयों को पवाया के पास से गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से हत्या में इस्तेमाल की गई ओमनी कार को भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस दोनों को जेल भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


Advertisement