Thursday, November 21, 2024

Crime News: हैवानियत की सारी हदें पार,तंत्र विद्या से ली जान, जानिए क्या है पूरा मामला?

लखनऊ। गाजियाबाद से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। साहिबाबाद के टीला मोड़ थाना इलाके के पंचशील कॉलोनी के जंगल में 22 जून को एक लाश मिली। जिसका सिर कटा हुआ था। इस मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया। शव की पहचान राजू के रूप में हुई है। जो बिशनपुर थाना पिपरा जिला मोतिहारी बिहार का स्थानीय निवासी है।

आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले की जांच की। जांच में सामने आया कि तंत्र विद्या से रुपये कमाने के लिए ई-रिक्शा चालक विकास उर्फ परमात्मा और उसके दोस्त धनंजय को तरकीब बताई थी। इसके बाद विकास और धनंजय ने पांच 5 तक शराब पिलाने के बाद पड़ोस में रहने वाले दोस्त राजू की जान ले ली थी। डीसीपी निमिष पाटिल का कहना है कि विकास उर्फ परमात्मा गली नंबर-1, ताहिरपुर थाना दिल्ली का स्थानीय निवासी था। उसके दोस्त धनंजय को थाना डुमरियाघाट जिला मोतिहारी बिहार से गिरफ्तार किया गया है। विकास ने पूछताछ में बताया कि वह अपने मामा मुन्ना का ऑटो किराए पर लेकर चलाता है। कुछ महीने पहले ही उसकी मुलाकात धनंजय से हुई थी। वह कमला मार्केट, नई दिल्ली के पास गढ़ी हिम्मतगढ़ में अपने दूर के रिश्ते के मामा के पास रहता है और वहीं खाना बनाता और खाता है।

हत्या की पूरी वारदात

इसी बीच दोनों की मुलाकात विकास उर्फ परमात्मा से दिल्ली में हुई। परमात्मा ने दोनों को तंत्र विद्या से ज्यादा पैसे कमाने की तरकीब बताई। परमात्मा ने कहा कि उन्हें एक व्यक्ति की तलाश करनी होगी जिसकी खोपड़ी काटने के बाद तंत्र विद्या की जा सकी। जिसके बाद धनंजय ने अपने पड़ोसी राजू को निशाना बनाया। उसे अगवाह किया और 5 दिन तक दारू पिलाने के बाद उसकी हत्या की। हत्या करने के बाद शव को लेकर पंचशील कॉलोनी पहुंचे। वहां पर राजू के शव को सिर से काटा। धड़ जंगल में फेंककर सिर अपने साथ ले आए। सिर को घर पर लाने के बाद चाकू से आंख,नाक और कान काट लिए। फिर खोपड़ी को छिल दिया।

Latest news
Related news