Advertisement
  • होम
  • क्राइम
  • Crime News: बिजली के तार गिरने से 3 की हुई मौत, मामले में ऊर्जा मंत्री का बड़ा एक्शन

Crime News: बिजली के तार गिरने से 3 की हुई मौत, मामले में ऊर्जा मंत्री का बड़ा एक्शन

लखनऊ। लखीमपुर खीरी जिले(Crime News) के गोला मोहम्मदी विद्युत फीडर की लाइन के इंसुलेटर से तार निकलकर बाइक पर गिरने से युवक और उसकी बहन व भांजे की जिंदा जलकर हुई मौत का मामला सामने आया है। इस मामले में ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बड़ा एक्शन लिया हैं। सोमवार की आधी रात करीब 12:00 […]

Advertisement
Crime News: 3 died due to falling electric wire, Energy Minister's big action in this case
  • June 18, 2024 5:42 am Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

लखनऊ। लखीमपुर खीरी जिले(Crime News) के गोला मोहम्मदी विद्युत फीडर की लाइन के इंसुलेटर से तार निकलकर बाइक पर गिरने से युवक और उसकी बहन व भांजे की जिंदा जलकर हुई मौत का मामला सामने आया है। इस मामले में ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बड़ा एक्शन लिया हैं। सोमवार की आधी रात करीब 12:00 ऊर्जा मंत्री ने एक्स पर ट्वीट करके गोला डिवीजन के एसडीओ सब डिवीजन फर्स्ट विनीत कुमार, अधिशासी अभियंता राज नारायण और जेई गोला टाउन अमृत लाल को बर्खास्त करने की जानकारी दी। लाइनमैन राकेश कुमार को भी बर्खास्त कर दिया गया हैं। वहीं डीएम ने बिजली निगम के अधिकारियों की आज बैठक बुलाई हैं।

क्या है पूरा मामला?

लखीमपुर खीरी के सीतापुर ब्रांच नहर की पटरी रोड पर विद्युत निगम की लापरवाही के कारण तीन जान चली गईं। सोमवार शाम हाईटेंशन लाइन के खंभे के इंसुलेटर से निकला 440 वोल्टेज का तार बाइक पर गिर गया। करंट की वजह से बाइक में आग लग गई। इससे भाई-बहन समेत तीन लोगों की मौके मौत हो गई। जबकि युवक की मां और भांजी छिटक कर नहर में जा गिरी। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे में जान गंवाने युवक की दो जुलाई को शादी थी। वह मां के साथ रिश्तेदारी में कार्ड बांटने गया था। सोमवार को पीलीभीत जिले के सेहरामऊ उत्तरी के बहादुरपुर गांव के निवासी बबलू, मां बिंदिया के साथ अपनी शादी के कार्ड बांटने रिश्तेदारी में गया था। बहन मंजू पत्नी सोनेलाल थी जो लालपुरवा नीमगांव निवासी थी। शाम करीब साढ़े चार बजे बबलू अपनी मां, बहन मंजू, भांजे अनमोल और भांजी खुशी के साथ बाइक से बहादुरपुर से वापस लौट रहे था। सभी लोग एक ही बाइक पर सवार थे।

मामले की जांच अभी जारी है

इस मामले में बाकी के कर्मचारियों पर कार्रवाई जारी है। इस मामले की जांच की जा रही है कि आखिर यह घटना हुई कैसे? इस घटना के कुछ घंटों के बाद ऊर्जा मंत्री द्वारा की गई कार्रवाई से बिजली विभाग में खलबली मच गई है। सोमवार की शाम हुए हादसे में पीलीभीत जिले के बहादुरपुर के स्थानीय निवासी बबलू, उसकी बहन मंजू और एक भांजे की जिंदा जलकर मौत हो गई थी। वहीं बबलू की मां और एक भाजी घायल है। जिनका जिला अस्पताल में इलाज जारी हैं।


Advertisement