लखनऊ। यूपी के संभल एक शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक मां ने ही अपनी बेटी की हत्या कराने के लिए साजिश रची। साजिश को इस तरह से अंजाम दिया गया कि पता ही न चले की यह हत्या के योजना के तहत कराई गई है।
हत्या की साजिश मां ने रची
पिछले सप्ताह संभल से एक खबर सामने आई थी। जहां पर बेल पर जेल से बाहर आए रेप केस के आरोपी ने पीड़िता की गोली मारकर हत्या कर दी। 17 साल की लड़की अपने भाई और मां के साथ बाइक पर बैठकर कही जा रही थी तभी गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस की जांच के बाद हत्या का सच सामने आया है। इस हत्या के पीछे की साजिश किसी और ने नहीं बल्कि उसकी मां ने रची थी।
हमले में मां और बेटा बच गए
नाबालिग की हत्या में उसके दो भाई और चाचा भी शामिल थे। नाबालिग की हत्या के बाद परिवारवालों ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को उसके साथ रेप करने वाले आरोपी ने ही मार डाला। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक एक कार में सवार 3 लोगों ने उस बाइक को रोका। रोकने के बाद लड़की को तीन गोली मारी और कार में बैठकर मौके से भाग गए। इस हमले में लड़की की मां और भाई को जरा सी भी खरोंच नहीं आई। इससे पुलिस को शक हो गया।
रिंकू अस्पताल में था
पुलिस के मुताबिक परिवार ने नाबालिग की हत्या इस बात से कराई कि उसकी वजह से उनके घर की इज्जत चली गई। लड़की रिंकू कुमार नाम के युवक से साथ गाजियाबाद भाग गई थी। मां उसे ढ़ूढ़कर वापस लाई थी। नाबालिग के परिवार वालों ने रिंकू के खिलाफ रेप के आरोप में केस दर्ज कराया था। जिस समय नाबालिग को मारा गया। उस वक्त रिंकू अस्पताल में अपने मर रहे पिता की देखभाल कर रहा था। उसी दिन उसके पिता की भी मौत हो गई।
3 गोली मारकर की हत्या
इसकी पुष्टि अस्पताल में लगे सीसीटीवी से हुई है। जांच में पता चला कि लड़की की मां ने हत्या की साजिश रची थी। नाबालिग की मां को डर था कि कहीं वह कोर्ट में यह गवाही ना दे दें कि रिंकू ने उसका रेप नहीं किया है। हत्या वाले दिन नाबालिग संभल में घर वापस आई थी। मां ने उससे कहा कि रिश्तेदार के घर जाना है। नाबालिग मान गई, उसे पता नहीं था कि उसका चाचा बंदूक लेकर उसका इंतजार कर रहे है। उसने उसे तीन गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।