लखनऊ। कानपुर IIT की छात्रा ने ACP मोहसिन खान के खिलाफ एक और शिकायत दर्ज कराई है। छात्रा ने अपनी शिकायत में बताया कि गिरफ्तारी पर स्टे मिलने के बाद से ACP अपने रसूख के दम पर मुझे डरा रहे हैं। मैं कानपुर से बाहर नहीं जा पा रही हूं। मेरी जिंदगी खतरे में है। ACP और उनके वकील मेरे खिलाफ गलत-गलत बयानबाजी कर रहे हैं।
SIT टीम का गठन
मेरी अपील है कि दोनों के खिलाफ कार्रवाई ही जाए और दोनों को सजा दी जाए। बीते दिन छात्रा ने एसीपी और उनके वकील गौरव दीक्षित के खिलाफ कल्याणपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। देर रात पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज की। इससे पहले, छात्रा ने 12 दिसंबर को कलक्टरगंज ACP रहे मोहसिन खान पर शादी का झांसा देकर यौन उत्पीड़न करने के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद तत्काल प्रभाव से एसीपी को पुलिस मुख्यालय (हेडक्वार्टर) अटैच कर दिया गया। इस मामले की जांच के लिए SIT की टीम बनाई गई।
ACP ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा
गिरफ्तारी के डर से एसीपी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। IIT छात्रा ने शिकायत के साथ अफसरों को म्यूजिक कॉन्सर्ट के वीडियो भी सौंपे हैं। जिनमें मोहसिन और छात्रा डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ACP की छात्रा से नजदीकी थी। पुलिस इन वीडियो को कोर्ट में सबूत के तौर पर पेश कर सकती है। 19 दिसंबर को हाईकोर्ट ने मोहसिन को अरेस्टिंग स्टे दे दिया। इसके अतिरिक्त अगली सुनवाई तक चार्जशीट दाखिल करने पर भी रोक लगा दी गई। इससे छात्रा को गहरा सदमा पहुंचा है।
चैट की हो रही जांच
एसआईटी ने सोमवार को आईआईटी में चार अन्य लोगों के बयान दर्ज किए। जिसमें एक प्रोफेसर, दो गार्ड और एक पीड़िता का दोस्त शामिल हैं। इन सभी ने भी छात्रा और ACP के संबंधों के बारे में पुलिस को बताया। साथ ही SIT ने फोरेंसिक विभाग को रिमाइंडर भेज कर रिपोर्ट मांगी है। जानकारी के अनुसार पीड़िता के मोबाइल से जो वॉट्सऐप चैट और मैसेज रिकवर किए गए है। उसकी भी जांच कराई जा रही है।