लखनऊ। माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ के साला सद्दाम को कल दिल्ली के मालवीय नगर से यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के दौरान सद्दाम ने कई राज उगले है। बताया जा रहा है कि सद्दाम की फरार बहन जैनब और माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता के बारे में […]
लखनऊ। माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ के साला सद्दाम को कल दिल्ली के मालवीय नगर से यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के दौरान सद्दाम ने कई राज उगले है। बताया जा रहा है कि सद्दाम की फरार बहन जैनब और माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता के बारे में भी पुलिस को अहम सुराग मिले है। साथ ही उसने पुलिस को ये भी बताया कि बरेली जिला जेल में बंद रहे बहनोई अशरफ को वह सहूलियतें पहुंचाता था। अतीक के गुर्गों को जेल में ले जाकर अशरफ से मिलवाने का काम करता था।
बता दें कि सद्दाम की गिरफ्तारी होते ही उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही फरार चल रही अशरफ की पत्नी जैनब और अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता के बारे में पुलिस को अहम सुराग मिलने की खबर सामने आ रही है। इसे लेकर प्रयागराज पुलिस और एसटीएफ की टीमें बरेली एसटीएफ से संपर्क में हैं। जल्द ही शाइस्ता, जैनब, गुड्डू बमबाज और अरमान पुलिस की गिरफ्त में आ सकते हैं। इसके अलावा सद्दाम को भी रिमांड पर लिया जा सकता है।
बता दें कि अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा के जो भाई फरार चल रहे हैं, उनमें सद्दाम,गद्दाफी और जैद का नाम शामिल है। सद्दाम के खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट भी जारी किया था। बरेली में सद्दाम पर 5 मामले दर्ज है।अशरफ का बेहद ख़ास सद्दाम ने लल्ला गद्दी की मदद से जेल में अपना नेटवर्क खड़ा किया था। इस वजह से अशरफ आसानी से जेल में से ही किसी बड़ी घटना को अंजाम देने में सफल हो जाता था।