लखनऊ। प्रदेश में लूट का एक मामला सामने आया है जिसमें हजरतगंज के डालीबाग क्षेत्र में स्थित डीजीपी आवास के पास लूट हुई। बदमाशों द्वारा बेखौफ लूट को अंजाम दिया जाता है। पुलिस के मुखिया के आवास से करीब 1 किलोमीटर की दूरी पर बदमाशों ने चेन लूट कर पुलिस को चनौती दी हैं। क्या […]
                            
                         लखनऊ। प्रदेश में लूट का एक मामला सामने आया है जिसमें हजरतगंज के डालीबाग क्षेत्र में स्थित डीजीपी आवास के पास लूट हुई। बदमाशों द्वारा बेखौफ लूट को अंजाम दिया जाता है। पुलिस के मुखिया के आवास से करीब 1 किलोमीटर की दूरी पर बदमाशों ने चेन लूट कर पुलिस को चनौती दी हैं।
दरअसल यह मामला अमर उजाला दफ्तर के पास का है। जिसमें गोमतीनगर के होटल से एक परिवार हजरतगंज के नरही में स्थित अपने आवास पर वापस लौट रहे थे। परिवार के सदस्य 2 गाड़ियों में बैठकर अपने घर के लिए रवाना हुए थे। पहली गाड़ी में 19 वर्षीय अंशिका श्रीवास्तव अपनी मां को गाड़ी पर बिठाए हुए होटल से वापस लौट रही थी। वहीं अमर उजाला दफ्तर के सामने बाइक(UP 32GK 3410) पर सवार दो युवक अंशिका के पास आते है और उनसे चेन छीनने की कोशिश करते हैं। इस दौरान अंशिका और बदमाशों के बीच झड़प हो जाती है जिसमें अंशिका की मां स्कूटी से गिरकर घायल हो जाती हैं। जिससे बदमाश चेन खीचकर भागने में सफल हो जाते हैं। इतनी ही देर में दूसरी गाड़ी में आ रहे अंशिका के भाई ने मामले को देखते हुए चोरों का पीछा करने लगता है। करीबन 2 किलोमीटर दूर हजरतगंज के श्री राम टॉवर के पास किसी तरह से वह एक चोरों को पकड़ लेते हैं।
चोर को पुलिस के हवाले कर दिया जाता है। इस मामले में पुलिस इंस्पेक्टर विक्रम सिंह का कहना है कि जिस चोर को पकड़ा गया है वह पारा क्षेत्र का स्थानीय निवासी हैं। आरोपी की पहचान कर ली गई है। आरोपी का नाम अभियुक्त आशीष है। वह पेशे से एक कारपेंटर हैं। आरोपी ने पूछताछ में उसके साथी का नाम व पता बताया। आरोपी द्वारा बताए गए अपने साथी का पते पर जब पुलिस पहुंची तो वह वहां नहीं था। पुलिस ने इस मामले के दोनों आरोपी पर आईपीसी की धारा 392, धारा504, धारा 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी फिलहाल जेल में बंद हैं।