Saturday, December 14, 2024

Case: रिटायर्ड जज की बेटी की मौत, आत्महत्या या साजिश, मामले की कार्रवाई जारी

लखनऊ। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक रिटायर्ड एडीजे की बेटी 10वीं मंजिल से गिर पड़ी। इस हादसे में युवती की मौके पर ही मौत हो गई है। इस युवती की पहचान प्रीति द्विवेदी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवती के पति पंजाब नेशनल बैंक में लॉ अफसर के पद पर कार्यरत हैं। युवती के दो बच्चे भी हैं।

मामले की सूचना पुलिस को मिली

इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह मामला लखनऊ के पीजीआई थाना छेत्र में अमरावती अपार्टमेंट का बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक युवती बिल्डिंग के 4th फ्लोर पर रहती है। पुलिस के मुताबिक इस घटना के संबंध में युवती के परिवार वालों ने हत्या का आरोप लगाया है। मामला हाईप्रोफाइल है, इसलिए पुलिस ने फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीम की मदद से मामले की जांच शुरू कर दी है।

मामले की जांच जारी

इस मामले में यह भी जानकारी सामने आई है कि युवती को 10वीं मंजिल से नीचे फेंका गया है। शंका है कि युवती का 10वीं मंजिल पर किसी के साथ विवाद हुआ था। पुलिस के मुताबिक युवती का पति फरार है। उनके बच्चे भी घर में नहीं मिले। आस- पड़ोस के लोगों का कहना है काफी दिनों से महिला के पति और बच्चों को नहीं देखा गया। संभावना है कि घटना के बाद से ही वह बच्चों को लेकर फरार हो गया। पुलिस इस घटना की जांच-पड़ताल कर रही है।

धक्का देकर गिराया

पुलिस के मुताबिक युवती अपने पति और बच्चों के साथ अरावली अपार्टमेंट में रहती थीं। उनके पिता रिटायर्ड जज एसपी तिवारी ने पुलिस में हत्या के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उनका ऐसा मानना है कि उनकी बेटी गिरी नहीं है बल्कि, उन्हें 10वीं मंजिल से धक्का देकर गिराया गया है।

Latest news
Related news