लखनऊ। बसपा ने शाइस्ता परवीन को लेकर बड़ा बयान दिया है। रसड़ा विधानसभा से विधायक उमा शंकर सिंह ने रविवार को शाइस्ता को लेकर कहा कि उन्हें बसपा से नहीं निकाला गया है। वो अभी भी पार्टी का हिस्सा है। शाइस्ता जब तक आरोपी नहीं साबित हो जाती तब तक बसपा में रहेंगी, अगर दोष […]
लखनऊ। बसपा ने शाइस्ता परवीन को लेकर बड़ा बयान दिया है। रसड़ा विधानसभा से विधायक उमा शंकर सिंह ने रविवार को शाइस्ता को लेकर कहा कि उन्हें बसपा से नहीं निकाला गया है। वो अभी भी पार्टी का हिस्सा है। शाइस्ता जब तक आरोपी नहीं साबित हो जाती तब तक बसपा में रहेंगी, अगर दोष सिद्ध हो जाता है तो फिर उन्हें पार्टी से तुरंत निकाल दिया जाएगा।
बता दें कि बसपा नेता उमाशंकर ने कहा कि हमारी पार्टी में शाइस्ता परवीन शामिल हैं न कि अतीक अहमद। अभी तक सरकार या पुलिस की तरफ से कोई ऐसा वीडियो नहीं दिखाया गया है, जिससे ये पता चलता हो कि उस घटना में शाइस्ता का भी हाथ है। उन्होंने अपनी पार्टी की राय रखते हुए कहा किउनके ऊपर अभी कोई आरोप तय नहीं हैं, इसलिए वो अभी भी हमारी पार्टी का हिस्सा हैं। उनके प्रति बसपा को सहानुभूति है।
माफिया अतीक अहमद की फरार बीवी शाइस्ता परवीन की तलाश जारी है। वह रह-रहकर अपने ठिकाने बदल रही है। वहीं उसके साथ 6-7 के करीब महिलाएं भी हैं। ये सभी महिलाएं हमेशा बुर्के में रहती हैं। इस वजह से शाइस्ता आसानी से पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो पा रही है।