लखनऊ। यूपी के प्रयागराज जिले में एक कॉलेज के छात्र की आपसी विवाद में पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है। मामला खीरी थाना क्षेत्र के परमानंद इंटर कॉलेज का है, साथ ही आरोपी छात्र भी इसी कॉलेज के है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में […]
लखनऊ। यूपी के प्रयागराज जिले में एक कॉलेज के छात्र की आपसी विवाद में पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है। मामला खीरी थाना क्षेत्र के परमानंद इंटर कॉलेज का है, साथ ही आरोपी छात्र भी इसी कॉलेज के है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस के एक अधिकारी का कहना है कि मृतक छात्र 10वीं कक्षा में पढ़ता था। सोमवार को वह अपनी चचेरी बहन के साथ लौट रहा था तभी दूसरे समुदाय के कुछ छात्रों ने उसे रास्ते में घेर लिया और उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी।
वहीं इस घटना के बाद लोग भड़क गए हैं। आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया है। कहा जा रहा है कि हत्या के आरोपितों ने मृतक सत्यम की चचेरी बहन के साथ छेड़छाड़ की थी। हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला छात्रों के बीच आपसी विवाद का है। पुलिस ने इस मामले में तीन नाबालिग छात्रों समेत चार लोगों पर FIR दर्ज की है। घटना आग की तरह पूरे इलाके में फ़ैल गयी है। मृतक छात्र के परिजन और ग्रामीण सड़क पर आ गए और दुकानें भी बंद करवा दी गयी।
जानकारी के मुताबिक खीरी थाना इलाके के एक गांव का रहने वाला 16 वर्षीय सत्यम परमानंद इंटर कॉलेज में 10वीं में पढ़ता था। उसकी चचेरी बहन इसी कॉलेज में कक्षा 9 में पढ़ती है। सोमवार को उसका किसी बात पर दूसरे समुदाय के छात्रों से विवाद हो गया। उस वक़्त स्कूल के शिक्षकों ने मामला शांत करवा दिया था लेकिन छुट्टी होने के बाद जब दोनों भाई-बहन घर लौट रहे थे तो दूसरे समुदाय के युवकों ने उसकी बहन को देखकर अनाप-शनाप बोला। उसने जब इसका विरोध किया तो सबने मिलकर सत्यम पर हमला कर दिया।
मृतक की चचेरी बहन ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने पटरे से पीट-पीटकर सत्यम की हत्या कर दी। इस घटना को अंजाम देने में खीरी के ग्राम प्रधान मोहम्मद यूसुफ भी शामिल था। वहीं डीसीपी यमुनानगर संतोष मीणा का कहना है कि छात्रों के बीच स्कूल में विवाद हुआ था। जिसके बाद सत्यम के साथ पढ़ने वाले छात्रों ने पटरी से उसे पीटा। इसमें वो घायल हो गया और अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि छेड़खानी की अफवाहें गलत है।