Advertisement
  • होम
  • क्राइम
  • बीजेपी नेता की सड़क हादसे में मौत, महाकुंभ से लौट रहे थे वापस

बीजेपी नेता की सड़क हादसे में मौत, महाकुंभ से लौट रहे थे वापस

लखनऊ। वाराणसी में एक सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। तेज रफ्तार में आ रही एक कार बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़ी बस में जा घुसी। हादसे में बिहार के भाजपा नेता और उनके ससुर की मौके पर ही जान चली गई। परिवार […]

Advertisement
BJP leader dies in road accident
  • February 6, 2025 9:23 am IST, Updated 2 weeks ago

लखनऊ। वाराणसी में एक सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। तेज रफ्तार में आ रही एक कार बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़ी बस में जा घुसी। हादसे में बिहार के भाजपा नेता और उनके ससुर की मौके पर ही जान चली गई। परिवार की 2 महिलाओं समेत 3 की हालत नाजुक बनी हुई है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि लाशें सीट से चिपक गईं।

पुलिस ने मामले की कार्रवाई शुरू कर दी

इस हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। यह हादसा वीरभानपुर मोड़ के पास गुरुवार की सुबह हुआ। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को काटकर शवों को बाहर निकाला। सभी लोग महाकुंभ से स्नान कर वापस बेगूसराय जा रहे थे। हादसे का शिकार देवेंद्र प्रताप सिंह सोनबरसा में भाजपा के ब्लॉक अध्यक्ष थे। हादसे के चलते वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर 2 किमी लंबा जाम लगा था। पुलिस ने क्रेन बुलाकर कार और ट्रक को सड़क से हटवाया।

चालक की नींद की वजह से हुआ हादसा

शुरुआती जांच में पता चला हादसा ड्राइवर की झपकी की वजह से हुआ। कार रफ्तार तेज थी जिस वजह से वह बेकाबू हो गई। जब तक ड्राइवर को कुछ पता चलता तब तक कार ट्रक में घुस गई। बेगूसराय के बछवाड़ा के निवासी देवेंद्र प्रताप सिंह परिवार और रिश्तेदारों के साथ 5 फरवरी को प्रयागराज महाकुंभ के लिए रवाना हुए थे। उन्होंने महाकुंभ पहुंचकर संगम में स्नान किया। फिर सुबह संगम स्नान करके वापसी के लिए निकल गए। उसी वक्त यह हादसा हो गया।


Advertisement