लखनऊ।यूपी के आगरा में बुधवार को अपराधियों ने बीजेपी नेता को गोली मार दी है। जानकारी के मुताबिक बाइक सवार हमलावरों ने बीजेपी नेता को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। वहीं गोली लगने के बाद बीजेपी नेता लहूलुहान होकर वहीं पर गिर पड़े। जिसके बाद घर में चीख पुकार मच गई […]
लखनऊ।यूपी के आगरा में बुधवार को अपराधियों ने बीजेपी नेता को गोली मार दी है। जानकारी के मुताबिक बाइक सवार हमलावरों ने बीजेपी नेता को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। वहीं गोली लगने के बाद बीजेपी नेता लहूलुहान होकर वहीं पर गिर पड़े। जिसके बाद घर में चीख पुकार मच गई और परिजन तत्काल लेकर अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों ने उनकी हालत नाजुक बताई है।
घटना न्यू आगरा थाना क्षेत्र के विजय नगर कॉलोनी नगला धनी बस्ती में हुई है। जहां पर बीजेपी के ब्रज क्षेत्र के पूर्व महामंत्री राकेश कुशवाहा का आवास है। बुधवार की दोपहर वो घर के बाहर खड़े थे, उसी वक्त बाइक सवार दो बदमाश आए और तमंचा निकालकर उनपर फायरिंग कर दी। इसके बाद तमंचा लहराते हुए फरार हो गए।
वहीं कंधे और पेट पर गोली लगने की वजह से बीजेपी नेता राकेश कुशवाहा वहीं पर गिर पड़े। उधर सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में जुट गई है। डीसीपी सूरज राय ने जानकारी दी कि पहले से ही पारिवारिक वाद चल रहा है।