Monday, September 23, 2024

निलंबित IPS मणिलाल पाटीदार पर बड़ा एक्शन, भारतीय पुलिस सेवा से हुए बर्खास्त

लखनऊ। निलंबित आईपीएस अधिकारी मणिलाल पाटीदार को भारतीय पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मणिलाल पाटीदार के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। बता दें कि वो अभी लखनऊ जेल में बंद है।

सिविल लिस्ट से भी हटाया गया नाम

मालूम हो कि यूपी पुलिस की वेबसाइट से मणिलाल पाटीदार का नाम हटा दिया गया है। इसके अलावा यूपी पुलिस के 2014 बैच के IPS अफसरों की सिविल लिस्ट से भी मणिलाल पाटीदार का नाम हटा दिया गया है। बता दें कि उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मणिलाल पाटीदार को बर्खास्त कर दिया है।

ये है आरोप

दरअसल पाटीदार पर आरोप लगा है कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे परियोजना पर काम कर रहे क्रशर व्यवसायी इंद्र कांत त्रिपाठी के सहयोगी अमित तिवारी से फ़ोन पर प्रतिमाह 2 लाख रुपए रिश्वत मांगी थी। जिसके बाद व्यवसायी ने आत्महत्या कर ली।

Latest news
Related news