लखनऊ: आयकर विभाग की टीमें ने आज बुधवार को कानपुर-कनौज में कई ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की है। इनकम टैक्स की टीम ने यहां लगभग 35 जगहों पर रेड मारा है। यह कार्रवाई विशेषतौर पर पान मसाला, इत्र और कोल्ड स्टोरेज कारोबार से जुड़े व्यापारियों के ठिकानों पर की गई है। संबंधित खबरें कानपुर […]
लखनऊ: आयकर विभाग की टीमें ने आज बुधवार को कानपुर-कनौज में कई ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की है। इनकम टैक्स की टीम ने यहां लगभग 35 जगहों पर रेड मारा है। यह कार्रवाई विशेषतौर पर पान मसाला, इत्र और कोल्ड स्टोरेज कारोबार से जुड़े व्यापारियों के ठिकानों पर की गई है।
जानकारी के अनुसार, कानपुर में मशहूर एसएंडके पान मसाला ग्रुप के मालिक नवीन कुरेले के घर और व्यावसायिक परिसरों पर छापेमारी की गई, जबकि गणपति ट्रांसपोर्ट कंपनी के परिसरों की भी जांच की गई. इसी तरह आयकर विभाग ने कन्नौज में भी बड़े इत्र व्यापारियों और कोल्ड स्टोरेज मालिकों के ठिकानों पर छापेमारी की.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस कार्रवाई को टैक्स चोरी से जोड़ा गया है। इनकम टैक्स को गुप्त जानकारी मिली थी कि ये कारोबारी अवैध रूप से माल की आपूर्ति कर रहे हैं। इतना ही नहीं अंदर ही अंदर बिलिंग के जरिए टैक्स चोरी हो रही है। इस सूचना के आधार पर आयकर विभाग ने एक साथ इतने ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की है। खबर है कि
पं. चंद्रावली एंड सन्स फर्म पर भी कार्रवाई की गई है, जहां टैक्स चोरी से जुड़े कई अहम दस्तावेज मिल सकते हैं.
इनकम टैक्स की कार्रवाई के बाद कानपुर समेत कई इलाकों में हड़कंप मच गया है। कई व्यापारियों के ठिकानों में तालाशी ली जा रही है, जिसमें बड़ी मात्रा में ब्लैक मनी , संपत्तियों के डॉक्यूमेंट और डिजिटल लेन-देन से जुड़ें रिकॉर्ड मिलने की संभावना है। अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि टैक्स चोरी की वास्तविक रकम कितनी है और किन व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है. फिलहाल आयकर विभाग की टीमें दस्तावेजों की जांच और वित्तीय अनियमितताओं की जांच में जुटी हैं.