Tuesday, January 28, 2025

Beaten: 4 साल के मासूम की बेहरमी से पिटाई, होमवर्क न करने पर दी तालीबानी सजा

लखनऊ। कानपुर के बिरहाना रोड पर स्थित एक स्कूल में 4 साल के मासूम को टीचर द्वारा बेरहमी से पीटे जाने की घटना सामने आई है। यह शर्मनाक घटना लेफ्टिवेल स्कूल के कक्षा में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ।

थप्पड़ों की बौछार कर दी

वीडियो फुटेज में कक्षा की टीचर रितिका को बच्चे मानवीक को सिर्फ होमवर्क पूरा न करने की वजह से कई बार थप्पड़ मारते हुए और उसके बाल पकड़कर थप्पड़ों की बौछार करते हुए देखा जा सकता है। इस घटना से मासूम बच्चा इतना भयभीत हो गया कि किसी से कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं था। घटना की जानकारी मिलने के बाद बच्चे के पिता दीपक और परिवार के अन्य सदस्य तुरंत स्कूल पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज में अपने बच्चे पर हो रहे अत्याचार को देखकर आक्रोशित हो उठे।

स्कूल प्रशासन से जवाब मांगा

उन्होंने स्कूल में हंगामा किया और स्कूल प्रशासन से जवाब तलब किया। इस बीच, पुलिस को बुलाया गया और आरोपी टीचर को थाने ले जाया गया। जांच के दौरान टीचर रितिका ने अपनी गलती को स्वीकार किया और माफी मांगते हुए बताया कि वह घर की टेंशन के कारण डिप्रेशन में थी, जिससे यह घटना हो गई। स्कूल प्रबंधन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए रितिका को तुरंत नौकरी से निकालने का निर्णय लिया।

घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

एसीपी आशुतोष कुमार ने जानकारी दी कि बच्चे के पिता की शिकायत पर टीचर के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच जारी है। घटना के बाद बच्चे के पिता दीपक ने बताया कि उनके बच्चे के कान और गाल पर चोट के निशान हैं, जो टीचर के इस अमानवीय व्यवहार को दर्शाते हैं। टीचर रितिका ने भी अपनी गलती मानते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया।

Latest news
Related news