लखनऊ। रामचरितमानस पर विवादित टिप्पणी करने के मामले में सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य फंसते हुए नजर आ रहे है। यूपी पुलिस ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर मुकदमा चलाने की अनुमति मांगी है। रामचरितमानस प्रकरण में दाखिल चार्जशीट में स्वामी प्रसाद मौर्य दोषी पाए गए हैं। जिसके बाद यूपी पुलिस ने शासन से CRPC की […]
लखनऊ। रामचरितमानस पर विवादित टिप्पणी करने के मामले में सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य फंसते हुए नजर आ रहे है। यूपी पुलिस ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर मुकदमा चलाने की अनुमति मांगी है। रामचरितमानस प्रकरण में दाखिल चार्जशीट में स्वामी प्रसाद मौर्य दोषी पाए गए हैं। जिसके बाद यूपी पुलिस ने शासन से CRPC की धारा 196 के तहत केस चलाने की इजाजत मांगी है।
बता दें कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस को बैन करने की मांग की थी। उन्होंने रामचरितमानस को कूड़ा-कचरा बताते हुए कहा था कि इसे साफ़ करने की जरुरत है। इसमें दर्जनों ऐसे दोहे हैं, जिन्हें बदलने की जरुरत है। स्वामी प्रसाद के इस बयान पर सियासी तूफ़ान खड़ा हो गया था।
लखनऊ के हजरतगंज थाने में स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 295 A , 298, 504 और 153 के तहत मामला दर्ज हुआ था। बता दें कि IPC इन धाराओं में 7 साल की सजा का प्रावधान है। हालांकि पुलिस की तरफ से अभी स्वामी प्रसाद को सिर्फ नोटिस भेजा गया है।