Advertisement
  • होम
  • क्राइम
  • Badaun Double Murder: आरोपी साजिद की मां को बेटे के मरने का ग़म नहीं, बच्चों की हत्या पर जताया दुःख

Badaun Double Murder: आरोपी साजिद की मां को बेटे के मरने का ग़म नहीं, बच्चों की हत्या पर जताया दुःख

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बदायूं में हुए डबल मर्डर(Badaun Double Murder)से हड़कंप मचा हुआ है। मामले के मुख्य आरोपी साजिद पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है जबकि दूसरा आरोपी फरार है। वहीं पुलिस ने इस मामले में आरोपी के चाचा और पिता को हिरासत में ले लिया है। मामले को लेकर आरोपी साजिद की […]

Advertisement
  • March 20, 2024 10:34 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बदायूं में हुए डबल मर्डर(Badaun Double Murder)से हड़कंप मचा हुआ है। मामले के मुख्य आरोपी साजिद पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है जबकि दूसरा आरोपी फरार है। वहीं पुलिस ने इस मामले में आरोपी के चाचा और पिता को हिरासत में ले लिया है। मामले को लेकर आरोपी साजिद की मां ने कहा कि उन्हें अपने बेटे का एनकाउंटर में मारे जाने का गम नहीं है बल्कि साजिद ने दो मासूम का बेरहमी से क़त्ल कर दिया इसका दुःख हो रहा है।

पूरा मामला

बदायूं स्थित बाबा कॉलोनी में मंगलवार, 19 मार्च शाम को 2 सगे भाइयों की उस्तरे से गला रेतकर हत्या कर दी गई। दोनों भाइयों में से एक की उम्र 13 जबकि एक की 6 साल थी। घटना से इलाके में उबाल आ गया। लोगों ने जमकर तोड़फोड़ की। देर रात एक्शन लेते हुए पुलिस ने आरोपी साजिद को एनकाउंटर में मार गिराया जबकि दूसरा अब तक फरार ही है। दोनों आरोपी भाई हैं और उनका पास में ही सैलून एक दूकान है। किस वजह से वारदात को अंजाम दिया गया अब तक सामने नहीं आया है। वहीं साजिद के पिता और चाचा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

जानें क्या बोलीं पीड़िता

घटना को लेकर बच्चों की मां संगीता ने कहा कि साजिद और जावेद बाइक से घर आये थे। जावेद बाइक लेकर बाहर में खड़ा था और साजिद अंदर आया। उसने कहा कि उनकी पत्नी की डिलीवरी होने वे है तो 5 हज़ार रुपये उधार चाहिए। पीड़िता ने साजिद को 5 हज़ार रुपये दे दिए और चाय बनाने चली गई। साजिद तभी घबराहट हो रही है कहकर छत पर टहलने चला गया। इसके बाद दोनों बच्चों की छत पर हत्या कर दी। पीड़िता का कहना है कि उसने बच्चों को क्यों मारा उन्हें नहीं पता।


Advertisement