लखनऊ। भगवान राम की राम नगरी अयोध्या में प्रशासन की लापरवाही से भारी नुकसान हुआ है। अयोध्या में राम मंदिर की ओर जाने वाले राम पथ और भक्ति पथ पर लगाई गई 50 लाख से ज्यादा कीमत की हजारों लाइटें चोरी हो गई है। चोरी हुई लाइटों में 3800 बांस से बनी लाइटें थी,जबकि 36 गोबो प्रोजेक्टर लाइट थी। अयोध्या की सबसे महत्वपूर्ण औस सुरक्षित जगह मानी जाने वाली जगह पर चोरी की वारदात हुई है।
चोरी की जानकारी 2 महीने बाद
इस घटना की जानकारी पुलिस को चोरी के लगभग 2 महीने के बाद हुई। अयोध्या विकास प्राधिकरण ने यश एंटरप्राइजेज और कृष्णा ऑटोमोबाइल्स को ठेके पर दिया गया था। जिसके बाद मंदिर जाने वाले रास्ते के पेड़ो पर 6400 बांस की लाइटे लगाई गई थी। वहीं भक्ति पथ पर 96 गोबो प्रोजेक्टर लाइट लगाई गई थी। ठेके के प्रतिनिधि शेखर शर्मा के मुताबिक रामपथ और भक्तिपथ पर लगाई गई 3800 बांस की लाइटें और 36 गोबो प्रोजेक्टर लाइटें चोरी हो गई है।
चोरी की शिकायत दर्ज कराई
चोरी की जानकारी मिलने के बाद ठेके के प्रतिनिधि ने राम जन्मभूमि थाने में शिकायत दर्ज कराई। थाने में दर्ज शिकायत के मुताबिक रामपथ पर 6400 बैम्बू लाइट और भक्ति पथ पर 96 गोबो प्रोजेक्टर लाइट लगाई गई थी। 9 मई को हुई जांच-पड़ताल के बाद पता चला कि कुछ लाइटे राम पथ और भक्ति पथ से चोरी हो गई है। जांच में पता चला कि करीब 3800 बैम्बू लाइट और 36 गोबो प्रोजेक्टर लाइट चोरों ने चुरा ली है।