Advertisement
  • होम
  • क्राइम
  • अवधेश राय हत्याकांड : माफिया मुख़्तार अंसारी की बढ़ी मुश्किलें , 5 जून को होगा सजा का ऐलान

अवधेश राय हत्याकांड : माफिया मुख़्तार अंसारी की बढ़ी मुश्किलें , 5 जून को होगा सजा का ऐलान

लखनऊ। माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को आज 31 साल पुराने अवधेश राय हत्याकांड मामले में वाराणसी की एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किया गया। हत्याकांड मामले में मुख्तार अंसारी के वकील ने कोर्ट में लिखित जवाब दाखिल किया। वहीं कोर्ट 5 जून को मामले में सजा का ऐलान करेगा। बता दें कि अवधेश राय हत्याकांड मामले […]

Advertisement
  • May 22, 2023 7:23 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को आज 31 साल पुराने अवधेश राय हत्याकांड मामले में वाराणसी की एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किया गया। हत्याकांड मामले में मुख्तार अंसारी के वकील ने कोर्ट में लिखित जवाब दाखिल किया। वहीं कोर्ट 5 जून को मामले में सजा का ऐलान करेगा। बता दें कि अवधेश राय हत्याकांड मामले में मुख्तार अंसारी मुख्य आरोपी है। इसमें मुख्तार अंसारी समेत 6 लोगों पर केस दर्ज हैं।

शुक्रवार को भी हुई थी मामले की सुनवाई

इससे पहले शुक्रवार को वाराणसी के एमपी-एमएलए कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई थी। इस दौरान वादी पूर्व मंत्री अजय राय की ओर से अधिवक्ता अनुज यादव ने कोर्ट में 36 पेज की विस्तृत बहस दाखिल की थी और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को दोषी करार दिए जाने की गुजारिश की थी।

क्या है पूरा मामला?

कांग्रेस नेता अवधेश राय की अगस्त 1991 को वाराणसी के लहुराबीर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, अवधेश राय अपने घर के बाहर खड़े थे, इस दौरान वैन में आए हमलवारों ने उनके ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी थी। इस हमले में अवधेश का जिस्म गोलियों से छलनी हो गया और उनकी मौत हो गई थी। इस हत्याकांड में माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को आरोपी बनाया गया है। यह मामला वाराणसी की एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रहा है। आज मुख्तार की इस मामले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी हुई। जिसके बाद सजा का ऐलान 5 जून को किया जाएगा।


Advertisement