Advertisement
  • होम
  • क्राइम
  • अतीक के करीबी बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम ने उमर और अली पर दर्ज कराई FIR, जानिए मामला

अतीक के करीबी बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम ने उमर और अली पर दर्ज कराई FIR, जानिए मामला

लखनऊ। माफिया अतीक अहमद के बेटे उमर और अली की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। उनके ऊपर 5 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने, अपहरण करने, टार्चर करने व जान से मारने की धमकी देने को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है। बता दें कि ये FIR बिल्डर मुस्लिम की शिकायत पर दर्ज हुई है। अतीक के […]

Advertisement
atiq-ahmed
  • April 27, 2023 9:25 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। माफिया अतीक अहमद के बेटे उमर और अली की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। उनके ऊपर 5 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने, अपहरण करने, टार्चर करने व जान से मारने की धमकी देने को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है। बता दें कि ये FIR बिल्डर मुस्लिम की शिकायत पर दर्ज हुई है।

अतीक के बेटों की बढ़ी मुश्किलें

मोहम्मद मुस्लिम ने अतीक के बेटे उमर और अली के खिलाफ प्रयागराज के खुल्दाबाद थाने में FIR दर्ज कराई है। एक समय में मोहम्मद मुस्लिम अतीक का बेहद करीबी था लेकिन अब उसने उसके ही बेटे पर आरोप लगा दिया है। अब मोहम्मद मुस्लिम ने अतीक के दोनों बेटों अली और उमर समेत 6 -7 अन्य लोगों पर FIR दर्ज कराई है।

पहले से जेल में बंद है अतीक के बेटे

मालूम हो कि उमर और अली पहले से जेल में बंद हैं। उमर लखनऊ जबकि अली नैनी जेल में बंद है। बताया जा रहा है कि प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में अतीक का बेटा उमर भी शामिल था। पुलिस सूत्रों की मानें तो हत्याकांड से पहले असद ने लखनऊ जेल में बंद अपने भाई उमर से मिलकर देर रात तक बात की थी। दरअसल असद उमर को इस शूटऑउट का सारा डिटेल्स देने जेल गया हुआ था। इस वारदात से एक दिन पहले असद लखनऊ में ही मौजूद था और गोसाईगंज जेल में उमर से मिलने गया हुआ था।


Advertisement