Friday, September 20, 2024

अतीक-अशरफ हत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई

लखनऊ। अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्‍या की उच्‍च स्‍तरीय जांच को लेकर दाखिल पीआईएल पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। बता दें कि पूरे हत्याकांड की निष्पक्षता से जांच के लिए SC में दो याचिका दायर की गई हैं। वहीं इन दोनों याचिका के बाद यूपी पुलिस ने कैवियट दाखिल कर कहा कि इस मुद्दे पर बिना सरकार का पक्ष सुने सुप्रीम कोर्ट कोई फैसला न सुनाए।

SC में दाखिल है दो याचिका

आपको बता दें कि इस हत्याकांड को लेकर पहली याचिका वकील विशाल तिवारी की तरफ से दायर की गई है। जबकि दूसरी याचिका पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर ने दाखिल की है। अमिताभ ठाकु ने याचिका दायर कर सरकार से मान की है कि हत्या मामले की सुप्रीम कोर्ट या हाई कोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच हो।

15 अप्रैल को मारा गया था अतीक

मालूम हो कि 15 अप्रैल को प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल के बाहर पुलिस कस्टडी में तीन शूटर्स ने माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वहीं 13 अप्रैल को झांसी में अतीक का बेटा असद एनकाउंटर में मारा गया था।

Latest news
Related news