Thursday, November 21, 2024

प्रयागराज लाया गया अतीक और उसका भाई अशरफ, कल होगी पेशी

लखनऊ: उमेश पाल हत्या कांड में आरोपी अतीक अहमद और उसके भाई को नैनी जेल लाया गया है. कल दोनों को सीजेएम कोर्ट में पेश किया जाएगा. बता दें कि अतीक अहमद पहले से ही उम्रकैद की सजा काट रहा है. इसके साथ ही वो और उसका भाई उमेश पाल अपहरण केस में भी नामजद थे, जिसमें अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा मिली है. इसके साथ ही बता दें कि पेशी के लिए अतीक को प्रयागराज लाया जा रहा है. इस दौरान अतीक और उसके भाई को अलग-अलग बैरक में रखा जाएगा. पेशी के लिए अतीक को गुजरात के साबरमती जेल से तो वहीं उसके भाई अशरफ को बरेली जेल से नैनी जेल में शिफ्ट किया गया है.

उमेश पाल अपहरण केस में दोषी

उमेश पाल अपहरण केस में उम्र कैद की सजा काट रहा माफिया अतीक अहमद प्रयागराज पहुंच चुका है। कड़ी सुरक्षा- व्यवस्थता के बीच अतीक को प्रयागराज लाया गया है। साबरमती जेल से माफिया अतीक को नैनी जेल लाया गया है। उमेश पाल हत्याकांड में कल कोर्ट में उसकी पेशी होगी।

रगड़े जा रहे हैं

बता दें कि माफिया अतीक अहमद को उमेश पाल हत्याकांड मामले में सुनवाई के लिए यूपी लेकर आया गया है। यूपी आते वक़्त रास्ते में मीडिया से बात करते हुए अतीक ने कहा कि मेरा परिवार पूरी तरह से बर्बाद हो गया है। अब बस रगड़ा जा रहा है। उसने ये भी कहा कि उमेश पाल हत्याकांड में उसका कोई हाथ नहीं है।

अतीक के ठिकानों पर पहुंची ED

अतीक के गुर्गे के घर पर ED की छापेमारी हुई है। ईडी ने एकसाथ अतीक के कई गुर्गों के घर पर छापेमारी की है। जफर खान,गुलफुल,खान शौलत हनीफ सहित कई गुर्गों के घरों पर छापेमारी की गई है। बताया जाता है कि इसके पास करोड़ों का अवैध साम्राज्य है।

Latest news
Related news