लखनऊ। माफिया अतीक अहमद की बड़ी बहन शाहीन की तरफ से प्रयागराज पुलिस पर गंभीर आरोप लगया गया है। शाहीन ने अदालत में शिकायत की है कि उसके पति डॉक्टर मोहम्मद अहमद और बेटी जेबा को पुलिस ने अवैध हिरासत में रखा। उसने ये भी कहा है कि संपर्क करने पर भी पुलिस की तरफ से कोई संतोषजनक जवाब नहीं आया। जिसके बाद अदालत ने अतीक अहमद के बहनोई और भांजी की अवैध हिरासत मामले में पुलिस को 31 जुलाई तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया।
शाहीन ने लगाये ये आरोप
इसके अलावा शाहीन ने बाल संरक्षण गृह में पिछले करीब पांच महीने से रखे गये अतीक और शाइस्ता के दोनों नाबालिग बेटों की कस्टडी मांगी थी। इसे लेकर शाहीन ने अर्जी डाली थी। प्रयागराज पुलिस को इस मामले में बाल कल्याण समिति के सामने रिपोर्ट पेश करनी थी। जिसके बाद पुलिस पर आरोप है कि उसने अर्जी वापस लेने के लिए शाहीन पर दबाव बनाया था। घर पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस अपने साथ उसकी बेटी जेबा और पति डॉक्टर मोहम्मद अहमद को साथ में ले गई।
पुलिस के सामने मारा गया था अतीक
बता दें कि 15 अप्रैल की रात को माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या प्रयागराज के कॉल्विन हॉस्पिटल के बाहर कर दी गई। हत्या के वक़्त दोनों भाई पुलिस की हिरासत में थे तभी मीडियाकर्मी बनकर आए तीन हमलावरों ने उन्हें गोलियों से भून डाला था। तीनों आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया था। शूटरों की पहचान सनी सिंह, लवलेश तिवारी और अरुण मौर्य के रूप में हुई है। तीनों इस वक़्त जेल में बंद है।