Advertisement
  • होम
  • क्राइम
  • Atiq Ahmed: शूटर लवलेश के पिता ने बेटे से झड़ा पल्ला, कहा- उससे कोई लेना-देना नहीं, पहले भी गया है जेल

Atiq Ahmed: शूटर लवलेश के पिता ने बेटे से झड़ा पल्ला, कहा- उससे कोई लेना-देना नहीं, पहले भी गया है जेल

लखनऊ। अतीक-अशरफ हत्याकांड मामले में शूटर लवलेश तिवारी के पिता का बयान सामने आया है। लवलेश के पिता का ने अपने बेटे से पल्ला झाड़ लिया है। उन्होंने कहा है कि उससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है। पहले कभी-कभी घर आता था। 5-6 दिन पहले वो बांदा आया था। पिता ने ये भी बताया कि […]

Advertisement
  • April 16, 2023 4:39 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। अतीक-अशरफ हत्याकांड मामले में शूटर लवलेश तिवारी के पिता का बयान सामने आया है। लवलेश के पिता का ने अपने बेटे से पल्ला झाड़ लिया है। उन्होंने कहा है कि उससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है। पहले कभी-कभी घर आता था। 5-6 दिन पहले वो बांदा आया था। पिता ने ये भी बताया कि इससे पहले भी एक मामले में शूटर लवलेश तिवारी जेल गया हुआ है और वह नशा भी करता है।

अलग-अलग जिलों से हैं तीनों आरोपी

बता दें कि अतीक अहमद और अशरफ के कातिल, तीनों आरोपी प्रदेश के तीन अलग-अलग जिलों से आते हैं। तीनों की चाहता बड़ा माफिया बनने की हैं। लवलेश तिवारी बांदा का निवासी है, जबकि अरुण मौर्य हमीरपुर का रहने वाला है। वहीं तीसरा आरोपी सनी कासगंज जनपद से ताल्लुक रखता है।

सीएम आवास पर हो रही बैठक

वहीं दूसरी तरफ प्रयागराज मामले को लेकर सीएम आवास पर बैठक हो रही है। बैठक में पुलिस अधिकारी, प्रमुख सचिव गृह मौजूद हैं। अतीक-अशरफ हत्याकांड को लेकर सीएम योगी बैठक कर रहे हैं। जहां वो प्रयागराज से जुड़ा हर अपडेट ले रहे हैं।


Advertisement