Advertisement
  • होम
  • क्राइम
  • Atiq Ahmed News: अतीक-अशरफ हत्या कांड के आरोपी चित्रकूट जेल में शिफ्ट

Atiq Ahmed News: अतीक-अशरफ हत्या कांड के आरोपी चित्रकूट जेल में शिफ्ट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या 15 अप्रैल को हुई थी। इसे लेकर बड़ी खबर सामने आई है कि इस मामले में मौके पर गिरफ्तार किए गए तीनों शूटर्स की जेल बदल दी गई है। अब तीनों शूटर्स को प्रतापगढ़ से चित्रकूट की जिला जेल में शिफ्ट कर […]

Advertisement
Atiq and Ashraf
  • November 18, 2023 8:18 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या 15 अप्रैल को हुई थी। इसे लेकर बड़ी खबर सामने आई है कि इस मामले में मौके पर गिरफ्तार किए गए तीनों शूटर्स की जेल बदल दी गई है। अब तीनों शूटर्स को प्रतापगढ़ से चित्रकूट की जिला जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच तीनों शूटर्स को प्रतापगढ़ से चित्रकूट जेल में शिफ्ट किया गया है। ऐसा प्रशासनिक फैसले के आधार पर किया गया है। बताया गया है सुरक्षा के मद्देनज़र तीनों आरोपियों को चित्रकूट जेल में भेजा गया।

कल कोर्ट में हुई थी वर्चुअल पेशी

दरअसल, कल 17 नवंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इन शूटर्स की प्रयागराज की सेशन कोर्ट में वर्चुअल पेशी की गई थी। जिसमें यह बात सामने आई थी कि कोर्ट अगली तारीख पर लवलेश तिवारी, अरुण मौर्य और सनी सिंह पर आरोप तय करेगा। बता दे कि शूटर्स के खिलाफ एसआईटी की चार्जशीट के आधार पर आरोप तय होंगे। इससे पहले शूटर्स लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य के खिलाफ 13 जुलाई को चार्जशीट दाखिल की गई थी। फिलहाल गिरफ्तार किए गए शूटर लवलेश, अरुण और सनी पर अभी चार्ज फ्रेम नहीं हो सका है। चार्ज फ्रेम होने के मामले में प्रयागराज की सेशन कोर्ट में 4 दिसंबर को सुनवाई का जाएगी।

प्रयागराज में हुई थी माफिया की हत्या

बता दें कि माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की इसी साल 15 अप्रैल को गोली मारकर हत्या की गई थी। इसी मामले में पुलिस ने शूटर लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य को मौके पर गिरफ्तार किया था। यही नहीं इस घटना का वीडियो भी खूब वायरल हुआ था। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को उमेशपाल हत्याकांड के सिलसिले में प्रयागराज लाया गया था, जहां इनकी हत्या कर दी गई।


Advertisement