Sunday, November 24, 2024

Atiq Ahmed Murder: कोर्ट में अतीक अहमद हत्याकांड के आरोपियों की पेशी, अगली तारीख को तय होंगे आरोप

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के मामले में शुक्रवार को प्रयागराज में सेशन जज की अदालत में हत्यारोपियों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेशी की गई। हालांकि, आज भी आरोपियों पर चार्ज फ्रेम नहीं हो सके। इस दौरान अभियुक्त सनी सिंह के वकील रत्नेश शुक्ला ने कोर्ट में अर्जी देकर अतिरिक्त समय की मांग की। जिसपर सेशन जज संतोष राय ने मोहलत देते हुए 4 दिसंबर की तारीख तय कर दी है।

अगली तारीख पर तय होंगे आरोप

दरअसल, पिछली सुनवाई के समय कोर्ट ने एक अभियुक्त सनी सिंह को एमिकस क्यूरी यानी अपना पक्ष रखने के लिए एक वकील दिया था। मिली जानकारी के अनुसार सनी सिंह द्वारा वकील न कर पाने के कारण कोर्ट ने रत्नेश कुमार शुक्ला को एमिकस क्यूरी नियुक्त किया था। वहीं अब कोर्ट अगली तारीख पर लवलेश तिवारी, अरुण मौर्य और सनी सिंह पर आरोप तय करेगा। बता दे कि शूटर्स के खिलाफ एसआईटी की चार्जशीट के आधार पर आरोप तय होंगे। इससे पहले शूटर्स लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य के खिलाफ 13 जुलाई को चार्जशीट दाखिल की गई थी। उस वक्त सीजेएम दिनेश गौतम ने चार्जशीट का संज्ञान लेकर मुकदमे को परीक्षण के लिए जिला जज के पास भेजा था। उस समय इन तीनों शूटर्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 307, 120बी, 419, 420, 467, 468 व आर्म्स एक्ट में चार्जशीट दाखिल हुई थी। फिलहाल यह तीनों शूटर्स प्रतापगढ़ की जिला जेल में कैद हैं।

प्रयागराज में हुई थी माफिया की हत्या

बता दें कि माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की इसी साल 15 अप्रैल को गोली मारकर हत्या की गई थी। इसी मामले में पुलिस ने शूटर लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य को मौके पर गिरफ्तार किया था। यही नहीं इस घटना का वीडियो भी खूब वायरल हुआ था। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को उमेशपाल हत्याकांड के सिलसिले में प्रयागराज लाया गया था, जहां मेडिकल के बाद बाहर दोनों भाईयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

Latest news
Related news