Sunday, November 24, 2024

Atiq Ahmed: कोर्ट ने सुनाया फैसला, अतीक के शूटर्स को 14 दिन की न्यायिक हिरासत

लखनऊ। प्रयागराज की जिला अदालत ने अतीक- अशरफ के तीनों शूटर्स को 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बता दें कि अतीक-अशरफ हत्याकांड को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों प्रयागराज जिला कोर्ट में पेश किया गया है। कोर्ट के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है। मीडिया के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई है। पुलिस ने रिमांड की मांग की थी, जिसे सुनते हुए जिला अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

DGP मुख्यालय ने जारी किया प्रेस नोट

वहीं दूसरी तरफ प्रयागराज में हुए अतीक-अशरफ हत्याकांड मामला को लेकर DGP मुख्यालय की ओर से प्रेस नोट जारी किया गया है। इस हत्याकांड के तीनों आरोपियों की फोटो भी जारी हुई है। बता दें कि तीनों आरोपी लवलेश,सनी और अरुण मौर्य कासगंज,हमीरपुर और बांदा के रहने वाले हैं।

माफिया अतीक का ससुर बीमार

माफिया अतीक अहमद का ससुर कसारी-मसारी कब्रिस्तान पहुंच गया है। इस दौरान अतीक अहमद के ससुर ने खुद को बीमार बताते हुए कहा है कि उसे कभी भी अटैक पड़ सकता है। बता दें कि ममेरा भाई और अतीक का ससुर कब्रिस्तान पहुंच गए हुए हैं। वहीं लगभग 50 अन्य लोग भी कब्रिस्तान पहुंचे हुए हैं।

Latest news
Related news