लखनऊ। उमेश पाल हत्याकांड में नामजद आरोपी अतीक अहमद के भाई अशरफ का काफिला रायबरेली पहुंच चुका है। इसी बीच काफिले के पीछे चल रही गाड़ी को पुलिस ने रोक दिया है। कार नंबर UP70 FU5428 गाड़ी को पुलिस ने रोक दिया है। वहीं कार सवार वकीलों ने पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया है।
वकीलों ने लगाया मारपीट का आरोप
घटना बछरावां थाना क्षेत्र के कुन्दनगंज की है। जहां पुलिस ने कार नंबर UP70 FU5428 गाड़ी को रोक दिया। बताया जा रहा है कि कार में अशरफ के वकील विजय मिश्रा के 3 जूनियर थे। इन्होने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने (पुलिस) गाड़ी में तोड़फोड़ की है और वकीलों के साथ अभद्रता किया है।
रायबरेली पहुंचा अशरफ का काफिला
बता दें कि माफिया अतीक अहमद का भाई रायबरेली पहुंच चुका है। भारी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच अशरफ रायबरेली पहुंचा है। अशरफ की काफिले के साथ पुलिस की कई गाड़ियां मौजूद है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लखनऊ-प्रयागराज एनएच पर पुलिस की टीम मुस्तैद की गई है। जबकि रायबरेली में प्रमुख चौराहों पर भी पुलिस की मुस्तैदी दिख रही है।