Sunday, November 24, 2024

Asad Encounter: परिजनों को नहीं सौंपे जाएंगे असद के शव, प्रयागराज ले जाएगी पुलिस

लखनऊ। माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम मोहम्मद को यूपी STF की टीम ने एनकाउंटर में मार गिराया है। असद के शव का पोस्टमार्टम हो चुका है। असद के शव को पुलिस उसके नाना और मामा को नहीं सौंपेगी। बल्कि अपनी निगरानी में लेकर प्रयागराज जाएगी, जहां इन्हें सुपुर्दे-खाक किया जाएगा।

दादा के कब्र के पास दफनाया जाएगा असद

बताया जा रहा है कि असद का शव उसके दादा की कब्र के पास दफनाया जाएगा। अतीक के रिश्तेदारों का कहना है कि असद के शव को झांसी से लाने के बाद उसके पुश्तैनी घर पर रखा जाएगा। इसके बाद कसारी मसारी काब्रिस्तान में उसके दादा की क्रब के पास ही उसे भी दफनाया जाएगा। असद के परिवार के सभी लोग या तो जेल में है या फिर फरार है। ऐसे में उसके नाना और मामा ही सुपुर्दे खाक की रस्म पूरा करेंगे।

नहीं आए किसी के परिजन

बता दें कि देर रात तक असद और गुलाम में से किसी के परिजन लाश को देखने तक नहीं आए। दोनों के शव का पोस्टमार्टम हो चुका है। डॉ. शैलेश गुप्ता, डॉ. नीरज सिंह और डॉ. राहुल पाराशर की टीम ने रात करीब 9 बजे पोस्टमार्टम शुरू किया, जो कि 5 घंटे तक चला। पूरे पोस्टमार्टम प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई है।

Latest news
Related news