Saturday, September 21, 2024

अतीक-अशरफ हत्याकांड में आरोपी अरुण मौर्य का होगा Age Identification Test, जानिए पूरी खबर

लखनऊ। प्रयागराज में हुए अतीक-अशरफ की हत्या में शामिल 3 आरोपियों में से एक आरोपी के नाबालिग होने की खबर सामने आई है। बता दें कि अरुण के उम्र को लेकर बहुत उलझन है। यूपी पुलिस के मुताबिक अरुण की उम्र 18 वर्ष है जबकि हरियाणा पुलिस उसे 31 वर्ष का मानती है। वहीं गांव में बने राशन कार्ड में उसकी उम्र 17 साल है। राशन कार्ड में बताया गया है कि आरोपी अरुण मौर्य का जन्म 1 जनवरी 2006 को हुआ था।

उम्र को लेकर उलझन

वहीं इसे लेकर अब खबर आई है कि अतीक और अशरफ की हत्या के आरोपी अरुण मौर्य का Age Identification Test कराया जाएगा। आरोपी अरुण मौर्य की उम्र 3 जगहों पर अलग-अलग बताई जा रही है। राशन कार्ड के अनुसार आरोपी अरुण घटना के वक्त नाबालिग है, यूपी पुलिस उससे 18 साल का बता रही है जबकि पानीपत पुलिस के अनुसार उम्र 31 साल है।

15 को मारा गया था मोस्ट वांटेड माफिया

गौरतलब है कि 15 अप्रैल को माफिया अतीक और उसके छोटे भाई अशरफ की प्रयागराज में तीन हमलावरों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। पुलिस दोनों भाइयों को प्रयागराज के केल्विन अस्पताल में मेडिकल चेकअप के लिए लेकर जा रही थी। तभी तीन शूटरों ने उन्हें गोलियों से भून डाला, जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 13 अप्रैल को झांसी में UPSTF ने एनकाउंटर में अतीक के बेटे असद को मार गिराया था।

Latest news
Related news