Monday, January 6, 2025

लखनऊ हत्याकांड के मृतक चारों बहनों समेत अरशद की मां को किया गया सुपुर्द-ए-खाक, मौत की सजा देने की मांग

लखनऊ: राजधानी लखनऊ हत्याकांड में जिस महिला और उसकी चार बेटियों के शव होटल में मिले थे, उनके शवों को सुरक्षित लाकर उनके परिवार की मौजूदगी में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया है। ये पांचों शव आज शुक्रवार सुबह ही संभल लाए गए। महिला के बेटे अरशद ने अपने पिता के साथ मिलकर इस अपराध को अंजाम दिया था. आरोपी अरशद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, लेकिन उसका पिता अब भी पुलिस की पकड़ से भागा हुआ है।

बाप-बेटे ने मिलकर ले ली थी जान

पुलिस के अनुसार, आरोपी मोहम्मद अरशद ने बुधवार को अपनी मां असमा और बहनों रहमानी (18), आलिया (9), अक्सा (16) और अलासिया (19) की होटल के कमरे में हत्या कर दी थी। इसके बाद उसने एक वीडियो बनाया जिसमें उसने अपनी बहनों और मां की कलाई और गला काटने की बात कबूल की. यह वीडियो साढ़े छह मिनट की थी, जिसमे आरोपी अरशद ने दावा किया कि इन हत्याओं में उसके पिता भी शामिल थे.

मौत की सजा देने की मांग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संभल की रहने वाली आसमा के परिजनों ने अरशद को मौत की सजा देने की मांग की है. आसमा के भाई मोहम्मद जीशान ने कहा, “उस दिन मुझे लखनऊ से फोन आया. मैंने अरशद से बात की. उसने कहा मामा मैंने पूरे परिवार को मार डाला है. इसके बाद पुलिस ने उसका फोन छीन लिया.” जीशान ने कहा, “मैंने आखिरी बार अपनी बहन से लगभग चार महीने पहले बात की थी। मैं चाहता हूं कि अरशद को कड़ी से कड़ी सजा मिले, उसे फांसी दी जाए।”

तत्काल गिरफ्तारी की भी मांग

उन्होंने अरशद के पिता की तत्काल गिरफ्तारी की भी मांग की. हत्या के तुरंत बाद गिरफ्तार किये गये अरशद को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. अरशद का परिवार आगरा में रहता था और शुरुआती जांच में पता चला कि घरेलू विवाद के कारण उसने यह कदम उठाया। हालांकि, वीडियो में अरशद ने दावा किया था कि उन्होंने अपने बस्ती वालों से परेशान होकर यह कदम उठाया है.

Latest news
Related news