Advertisement
  • होम
  • क्राइम
  • माफिया अतीक अहमद और उसके बेटे पर दर्ज हुआ एक और केस, साबिर हुसैन ने लगाया ये आरोप

माफिया अतीक अहमद और उसके बेटे पर दर्ज हुआ एक और केस, साबिर हुसैन ने लगाया ये आरोप

लखनऊ। प्रयागराज के उमेश पाल अपहरण केस में उम्रकैद की सजा काट रहे माफिया अतीक अहमद की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। अतीक और उसके बेटे अली समेत 13 लोगों पर केस दर्ज हुआ है। अतीक के ऊपर प्रयागराज के थाना धूमनगंज में केस दर्ज कराया गया है। साबिर हुसैन ने केस […]

Advertisement
  • April 11, 2023 7:03 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। प्रयागराज के उमेश पाल अपहरण केस में उम्रकैद की सजा काट रहे माफिया अतीक अहमद की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। अतीक और उसके बेटे अली समेत 13 लोगों पर केस दर्ज हुआ है। अतीक के ऊपर प्रयागराज के थाना धूमनगंज में केस दर्ज कराया गया है। साबिर हुसैन ने केस दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि अतीक के इशारे पर उसके गुर्गे ने उसे धमकाया और 1 करोड़ की रंगदारी मांगी।

इन लोगों का नाम हैं शामिल

साबिर हुसैन ने अतीक के अलावा जिन लोगों पर केस दर्ज करवाया हैं, उसमें अली, आसाद कालिया,शकील, सबी अब्बास,फैजान,सैफ, असलम, शाकिर, नामी, अफ्फान, महमूद, माऊद नाम शामिल हैं। इन लोगों पर 120-बी समेत कई गंभीर धाराओं में FIR दर्ज कराई गई है।

उमेश पाल मामले में भी कसा शिकंजा

वहीं दूसरी तरफ उमेश पाल हत्याकांड को लेकर भी अतीक अहमद पर शिकंजा कसता हुआ दिखाई दे रहा है। प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी अतीक अहमद को लेने गुजरात के साबरमती जेल यूपी पुलिस पहुंच चुकी है। माफिया अतीक को सड़क मार्ग से यूपी लाया जाएगा। पुलिस थोड़ी देर में अतीक को लेकर साबरमती जेल से रवाना हो जायेगी। बता दें कि पुलिस उमेश पाल हत्याकांड में वारंट लेकर पहुंची हुई है। माफिया डॉन अतीक को साबरमती से प्रयागराज लाया जाएगा। इस वक़्त यूपी पुलिस की टीम साबरमती जेल में मौजूद हैं। उसकी रिमांड को लेकर कागजी प्रक्रिया चल रही है।


Advertisement