Advertisement
  • होम
  • क्राइम
  • Amethi Murder: एक ही व्यक्ति ने की पूरी परिवार की हत्या, दंपत्ति के साथ बच्चों को भी उतारा मौत के घाट

Amethi Murder: एक ही व्यक्ति ने की पूरी परिवार की हत्या, दंपत्ति के साथ बच्चों को भी उतारा मौत के घाट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अमेठी में गुरुवार की रात 1 अपराधी ने एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या कर दी। यह घटना शिवरतनगंज इलाके से सामने आई है। मृतक लोगों में दंपत्ति और उनके 2 बच्चे शामिल है। मृतक दंपत्ति पेशे से शिक्षक है। पुलिस के मुताबिक परिवार मूल रुप से बरेली का […]

Advertisement
Amethi Murder
  • October 4, 2024 4:39 am Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अमेठी में गुरुवार की रात 1 अपराधी ने एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या कर दी। यह घटना शिवरतनगंज इलाके से सामने आई है। मृतक लोगों में दंपत्ति और उनके 2 बच्चे शामिल है। मृतक दंपत्ति पेशे से शिक्षक है। पुलिस के मुताबिक परिवार मूल रुप से बरेली का रहने वाला है और दलित समुदाय से ताल्लुक रखता है।

मृतकों की पहचान हुई

मृतकों की पहचनान सरकारी टीचर सुनील कुमार, पत्नी पूनम, 5 और 2 साल की दो बेटियों के रूप में हुई है। जो अहोर्ला भवानी क्ररॉसिंग के नजदीक एक किराए के मकान के पास रहते थे। रिपोर्ट्स की माने तो एक व्यक्ति ने ही पूरी घटना को अंजाम दिया है। पुलिस को संदेह है कि हत्या के लिए किसी देशी हथियार का इस्तेमाल किया गया है। बता दें कि 1 महीने पहले शिक्षक की पत्नी पूनम भारती राय बेरली में चंदन वर्मा नाम के व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज राकराई थी।

चंदन वर्मा की तलाश जारी

जिसमें उसने व्यक्ति पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था। मुकदमे को एसटी-एससी एक्त के तहत दर्ज किया गया था। अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि अगर उनकों या उनके परिवार के साथ कुछ होता है तो इसका जिम्मेदार चंदन होगा। अमेठी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार का कहना है कि हम उस शिकायत में दी गई जानकारी की पुष्टि करते हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर चंदन वर्मा की तलाश शुरू कर दी।


Advertisement