लखनऊ। यूपी में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों की जीत के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही है। सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष तक अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए ताबड़तोड़ प्रचार कर रही है। इसी कड़ी में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज सिंगार नगर मेट्रो स्टेशन पहुंचे।
BJP ने कचरा बना दिया
मेट्रो स्टेशन पहुंचकर सपा अध्यक्ष ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा ने लखनऊ को कचरा बना दिया है। बीजेपी की सरकार में लूट और भ्रष्टाचार बढ़ा है। नालियों तक की सफाई नहीं हुई है। जनता के लिए बीजेपी ने कोई काम नहीं किया है। इन्होने पूरे प्रदेश को कूड़ा बना दिया है। बता दें कि सपा प्रमुख गोमती रिवर फ्रंट के पास प्रेसवार्ता करेंगे। इस दौरान वो लोगों को सपा के विकास कार्यों के बारे में बताएंगे।
इस दिन आएंगे रिजल्ट
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में 4 मई और 11 मई को दो चरणों में निकाय चुनाव कराये जाएंगे। प्रत्येक चरण में 9-9 मंडलों के जिलों को सम्मिलित किया गया है। 13 मई को मतगणना की जायेगी। आपको बता दें कि साल 2017 के चुनाव के मुकाबले इस बार 96 लाख ज्यादा मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे। यूपी नगर निकाय चुनाव में इस बार 14,684 पदों के लिए वोट डाले जाएंगे।