Thursday, December 26, 2024

अखिलेश यादव ने मांगी इच्छामृत्यु, वीडियो शेयर कर पीएम मोदी समेत सीएम योगी से लगाई गुहार

लखनऊ: हेड कांस्टेबल अखिलेश यादव ने 9 पन्नों का सुसाइड नोट लिखा है और एक वीडियो बनाया है जिसमें जाति, धर्म के आधार पर उपेक्षा और मानसिक और शारीरिक शोषण के गंभीर आरोप लगाए गए हैं. वीडियो में हेड कांस्टेबल सुसाइड नोट पढ़ता नजर आ रहा है. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री समेत कई अधिकारियों को वीडियो के माध्यम से त्यागपत्र लिखकर इच्छामृत्यु की मांग की है।

वीडियो हुआ वायरल

बता दें कि जौनपुर के रहने वाले अखिलेश यादव यूपी पुलिस में हेड कांस्टेबल हैं. बुधवार को उसने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो में वह कह रहे हैं कि उन्हें जाति और धर्म के आधार पर नजरअंदाज किया जा रहा है. साथ ही उसका मानसिक और शारीरिक शोषण भी किया जा रहा है. उन्होंने सोनभद्र के एक अधिकारी पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. यह भी कहा कि फर्जी रिपोर्ट दर्ज कराकर उन्हें बचाया जा रहा है। किसी मामले से जुड़े उनके सबूत गायब कर दिये गये हैं.

उन्नाव के अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं

उन्होंने वीडियो में आगे कहा कि जो मेरे साथ हुआ वह किसी और के साथ नहीं होना चाहिए. न्याय न मिलने पर जब मैंने आत्महत्या की मांग की तो उन्नाव के अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं. इसमें मेरे माता-पिता का बयान भी दर्ज किया गया है.

करीब 9 महीने तक गुमराह किया गया

उन्होंने वीडियो में आगे कहा, इस मामले में मुझे बताया गया कि करीब 30 अधिकारी दोषी हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मुझे करीब 9 महीने तक गुमराह किया गया. साथ ही उन्हें परेशान भी किया जा रहा है. मैंने एक संगीत मामले में 172 पेज की रिपोर्ट तैयार की है, जिसका वीडियो भी मेरे पास है। मैंने इन बेईमान लोगों को गोली मारने का फैसला किया है, लेकिन एक साथ 30 लोगों को नहीं मार सकता, इसलिए मैंने जौनपुर अजय पाल शर्मा और सोनभद्र के एसपी यशवीर सिंह को मारने का फैसला किया। लेकिन मुझे राइफल ड्यूटी से हटा दिया गया.

Latest news
Related news