Friday, September 20, 2024

माफिया मुख़्तार के भाई अफजाल अंसारी पर गिरी गाज…सांसदी के बाद अब सरकारी आवास भी हाथ से गया

लखनऊ। माफिया मुख़्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी को झटका लगा है। सांसदी जाने के बाद उसका सरकारी आवास खाली कराया गया है। 22 जनपथ पर अफजाल अंसारी को आवास मिला था जिसे अब खाली करा दिया गया है। बता दें कि अफजाल अंसारी को गैंगस्टर मामले में दोषी ठहराया गया था। सजा मिलने के बाद उसकी लोकसभा की सदस्यता चली गई और अब सरकार आवास खाली करा दिया गया है।

बसपा सांसद थे अफजाल अंसारी

मालूम हो कि अफजाल अंसारी गाजीपुर से बसपा सांसद थे। इस वक़्त जेल में बंद है। पीपल रिप्रेजेंटेशन एक्ट के तहत दो साल से अधिक की सजा मिलने पर उनकी लोकसभा सदस्यता चली गई। गौरतलब है कि दो साल से ऊपर की सजा होने पर व्यक्ति संसद की सदस्यता के अयोग्य हो जाता है। इसी क्रम में अफजाल अंसारी की सांसदी चली गईं।

मिली है 4 साल की सजा

वर्ष 2019 में अफजाल ने बजे के दिग्गज नेता मनोज सिन्हा को 1,19,392 वोटों से हराया था। बीजेपी नेता कृष्णानंद राय की हत्या के जुर्म में 29 अप्रैल को गाजीपुर एमपी-एमएलए कोर्ट ने माफिया मुख्तार अंसारी को 10 साल की सजा और उसके भाई अफजाल अंसारी को 4 साल की सजा सुनाई थी।

Latest news
Related news