Advertisement
  • होम
  • क्राइम
  • संपत्ति लेने के बाद बेटो ने दिखाए अपने असली रंग, मां के साथ की बदसलूकी

संपत्ति लेने के बाद बेटो ने दिखाए अपने असली रंग, मां के साथ की बदसलूकी

लखनऊ। कानपुर के साकेत नगर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 89 साल की बूढ़ी औरत के 4 बेटों ने संपत्ति में हिस्सा लेने के बाद मां का ही बंटवारा कर डाला। वृद्धा का हाल बागवान फिल्म के उन अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी की तरह कर दिया, जिन्हें […]

Advertisement
संपत्ति लेने के बाद बेटो ने दिखाए अपने असली रंग
  • June 18, 2024 5:39 am Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

लखनऊ। कानपुर के साकेत नगर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 89 साल की बूढ़ी औरत के 4 बेटों ने संपत्ति में हिस्सा लेने के बाद मां का ही बंटवारा कर डाला। वृद्धा का हाल बागवान फिल्म के उन अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी की तरह कर दिया, जिन्हें उनके बेटे छह-छह माह अलग रहने को मजबूर कर देते हैं। इस मामले में भी चारों बेटे अपनी बूढ़ी मां को तीन-तीन माह के लिए अपनी मां को अपने साथ रखने के लिए तैयार हो जाते हैं।

पोते ने अपनी ही दादी को बुरी तरह से पीटा

संपत्ति के बटवारें के बाद जब बूढ़ी मां अपने बड़े बेटे के साथ रहने आती है तो उस बूढ़ी औरत का पोता अपनी दादी को बुरी तरह से पीटता हैं। वह अपनी ही दादी को खीच-खीचकर चाटे मारता हैं। अपनी ही सगी दादी को बुरी तरह से पीटने के साथ ही बूढ़ी औरत के साथ गाली-गलौच भी करता हैं। जब पोते का इतने से भी पेट नहीं भरता तो वह अपनी दादी के बाल पकड़कर नोचता हैं। जब यह बात बूढी औरत अपने बेटे को बताती है तो बेटा भी अपने बेटे को ही सही ठहराता है। इसके बाद बूढ़ी औरत किदवई नगर के पुलिस थाने में जाकर बेटे और पोते के खिलाफ शिकायत दर्ज कराती हैं। बूढ़ी औरत ने बताया कि संपत्ति के बटवारें के बाद मां बेटों को बोझ लगने लगी। अपनी ही मां को रखने के लिए बेटो में मनमुटाव होता था।

पोते ने मां के साथ बेटे को मारने की दी धमकी

तब से यही सिलसिला चला आ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि किसी बात से नाराज पोता (बड़े बेटे विवेक कुमार का बेटा) साहिल पांडेय उर्फ विकास उनसे गालीगलौज करने लगा। इसके बाद मारपीट भी की। 30 मई को रात 10:30 बजे वह अपने कमरे में थी, तो साहिल आया और बाल पकड़कर कई बार हिलाया। गालीगलौज करने के बाद कई सारे तमाचे भी मारे। धमकी दी कि पहले तुमको और तुम्हारे छोटे लड़के को मार देंगे। इसके बाद बाकी दोनों लड़कों को मारेंगे। वृद्धा के मुताबिक बड़ा लड़का भी अपने बेटे का ही साथ लेता है। थाना प्रभारी के मुताबिक वृद्धा की शिकायत पर उसके बेटे और पोते के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।


Advertisement