लखनऊ: सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और उनके पिता ममलूकुर्रहमान बर्क को जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है। सांसद के आवास पर काम करने वाले केयरटेकर का आरोप है कि दूसरे संप्रदाय के युवक ने पहले 20 दिसंबर को जामा मस्जिद में घुसने की कोशिश की थी और अब सांसद के घर आकर धमकी देकर चला गया है. इस मामले को लेकर केयर टेकर ने नखासा पुलिस को तहरीर दी है।
एक अजनबी जबरन घुसा घर में
दरअसल, लोधी सराय इलाके का रहने वाला कामिल सांसद बर्क के दीपा सराय स्थित आवास पर केयरटेकर का काम करता है। कामिल का आरोप है कि गुरुवार शाम दूसरे संप्रदाय का एक युवक सांसद जियाउर्रहमान बर्क के आवास में घुस आया और सांसद व उनके पिता से पूछताछ करने लगा।
गालिययों के साथ मारने की धमकी दी
वहीं आरोप है कि युवक ने सांसद और उनके पिता ममलूकुर्रहमान बर्क को गालियां दीं और कहा कि दोनों पिता-पुत्र उसे परेशान कर रहे हैं. युवक को काफी समझाया गया, लेकिन वह नहीं माना और सांसद व उनके पिता को जान से मारने की धमकी देकर चला गया।
20 दिसंबर की घटना से संबंध
आरोप है कि यह वही युवक है जिसने 20 दिसंबर को संभल स्थित जामा मस्जिद में घुसने की कोशिश की थी. इसके बाद वह सांसद के आवास पर पहुंचा और दोनों को जान से मारने की धमकी दी. इस मामले में केयरटेकर कामिल की ओर से पुलिस को शिकायत दी गई है। पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है. आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं।